पंजाब एंड सिंध बैंक ने 13 राज्यों में निकाली लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती, शुरू हुए आवेदन

नई दिल्ली, 20 अगस्त। बैंक में ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा अपडेट है। पंजाब एंड सिंध बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर (LBO) की भर्ती निकली है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 20 अगस्त 2025 से इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं, जो 04 सितंबर 2025 तक चलेंगे। इस समयसीमा में आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
13 राज्यों में वैकेंसी
आंध्र प्रदेश 80, छत्तीसगढ़ 40, गुजरात 100, हिमाचल प्रदेश 30, झारखंड 35, कर्नाटक 65, महाराष्ट्र 100, ओडिशा 85, पुदुचेरी 5, पंजाब 60, तमिलनाडु 85, तेलंगाना 50, असम 15.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
योग्यता- लोकल बैंक ऑफिसर की यह भर्ती ऑफिसर JMGS I पोस्ट ग्रेड के लिए होगी। आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास 18 महीने या इससे ज्यादा का अनुभव होना भी जरूरी है।
आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष। यानी अभ्यर्थियों का जन्म 2 अगस्त 1995 से पहले और 1 अगस्त 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई छूट नहीं है।
सैलरी- 48480-85920/-
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, पर्सनल इंटरव्यू, फाइनल मेरिट लिस्ट, भाषा दक्षता, फाइनल सेलेक्शन
लिखित परीक्षा में क्या पूछेंगे?- इंग्लिश लैंग्वेज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमी, कंप्यूटर एप्टीट्यूट
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 850 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये परीक्षा शुल्क लगेंगे।
आवेदन करने का लिंक https://ibpsonline.ibps.in/psbaug25/
भर्ती का नोटिफिकेशन देखने का लिंक https://punjabandsindbank.co.in/system/uploads/recruitment/2150_2025082011504954592.pdf
अप्लाई कैसे करें?
आप इस भर्ती में केवल ऑनलाइन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (https://punjabandsindbank.co.in/) के जरिए ही आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए आपको वेबसाइट पर Recruitment सेक्शन में जाना होगा।
यहां आप जैसे ही Apply Online के लिंक पर क्लिक करेंगे। तो आपके सामने ibpsonline.ibps.in पर एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा।
अगर आप यहां नए हैं, तो आपको Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करके पहले अपना पंजीकरण करना होगा।
पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
अब फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल्स ध्यान से भर दें।
इमेज फाइल jpg,.jpeg में होना चाहिए।
अन्य डॉक्यूमेंट्स पीडीएफ फॉर्मेट में स्केन करके अपलोड करें।
फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें और फॉर्म फाइनली सब्मिट कर दें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी पंजाब एंड सिंध बैंक की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।