एशिया कप में 14 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाक; खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

नई दिल्ली, 21 अगस्त। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच को लेकर ये चर्चा काफी चल रही थी कि भारत आखिर समय में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना ना कर दें, लेकिन खेल मंत्रालय ने इस पर सबकुछ साफ कर दिया है। खेल मंत्रालय ने बताया कि एशिया कप में भारत-पाक मैच खेला जाएगा। इस मैच को वह नहीं रोकेंगे, क्योंकि ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट हैं।
Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच नहीं होगा रद्द
भारत-पाकिस्तान के बीच खेलों पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है. भारत सरकार ने साफ किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं एशिया कप और ICC टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन अलग माना जाएगा. इनमें भारत भाग ले सकता है, बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों. दरअसल, खेल मंत्रालय (Sports Ministry on India vs Pakistan) ने भारत के अंततराष्ट्रीय खेल संबंधो के संबंध में नई नीति जारी की है, जिसमें खासतौर पर पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर जोर दिया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खेल मंत्रालय की नीति में कहा गया है,
खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता. लेकिन चूंकि एशिया कप एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है, ऐसे में टीम इंडिया इसमें खेलने उतरेगी. इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान भिड़ंत केवल एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मंचों पर ही देखने को मिलेगी.
इस अधिकारी ने कहा- भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तान की टीमें या खिलाड़ी भी शामिल होंगे उसी तरह, भारत में होने वाले मल्टीनेशन टूर्नामेंटों में पाकिस्तान की टीमों और खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति मिलेगी।
पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण उसी व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। खेल मंत्रालय के एक स्त्रोत ने कहा कि हम भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप में खेलने से नहीं रोकेंगे, क्योंकि यह एक बहुदेशीय प्रतियोगिता है।