त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय, अगले दिन होगी पहली बैठक

देहरादून, 22 अगस्त। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब इनके नए बोर्ड कार्यभार संभालने जा रहे हैं। शासन ने ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायतों के शपथ ग्रहण व पंचायतों की प्रथम बैठक की तिथियां तय कर दी हैं। शपथ ग्रहण के बावजूद बड़ी संख्या में ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो पाएगा।
24 और 28 जुलाई को हुआ था चुनाव
कारण यह कि ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों के 33,056 रिक्त हैं। पंचायत के गठन के लिए दो-तिहाई सदस्यों का चुनाव आवश्यक है। पंचायतीराज विभाग के उप निदेशक मनोज कुमार तिवारी के अनुसार ऐसी ग्राम पंचायतों का जिलों से ब्योरा लिया जा रहा है। 12 जिलों के 89 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 55,587, ग्राम प्रधानों के 7499, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2974 और जिला पंचायत सदस्य के 358 पदों के लिए दो चरणों में 24 व 28 जुलाई को चुनाव हुआ था।
चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो और ग्राम प्रधान के 20 पद भी नामांकन न होने के कारण रिक्त रह गए थे। हाल में जिला पंचायतों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुखों का चुनाव होने के बाद शासन ने अब त्रिस्तरीय पंचायतों के गठन, शपथ ग्रहण व पहली बैठक का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। शपथ ग्रहण के अगले दिन पंचायतों की पहली बैठक होगी और इसी दिन से ही उनका पांच साल का कार्यकाल शुरू होगा।
ये तय किया गया है कार्यक्रम
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 27 अगस्त को होगा तथा इनकी पहली बैठक 28 अगस्त को होगी, जबकि ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 29 अगस्त को होगा तथा इनकी पहली बैठक 30 अगस्त को होगी। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण एक सितंबर को होगा तथा इनकी पहली बैठक दो सितंबर को होगी।