देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

रेलवे में 2865 अप्रेंटिस की वैकेंसी, 10वीं पास के साथ ITI जरूरी, 30 अगस्त से आवेदन शुरू

Listen to this article
नई दिल्ली, 22 अगस्त। रेलवे में सरकारी नौकरी लेना लाखों अभ्यर्थियों का सपना होता है। रेलवे के साथ काम करके अपना करियर शुरू कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) पश्चिम मध्य रेल (WCR) ने 2800 से ज्यादा पदों के लिए अप्रेंटिस वैकेंसी की घोषणा की है। इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन भी रेलवे ने जारी कर दिया है। जिसमें इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 30 अगस्त से आवेदन कर सकेंगे।
रेलवे अप्रेंटिस जॉब ट्रेनिंग करने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा आखिरी तारीख 29 सितंबर 2025 तक आवेदन किए जा सकेंगे। फॉर्म डेट नजदीक आते ही आरआरसी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर आवेदन का लिंक उपलब्ध कराएगा। 10वीं पास के लिए यह बढ़िया मौका है। लेकिन इसके अलावा आपको एक सर्टिफिकेट की भी जरूरत होगी।
कुल पद- अप्रेंटिस की यह नई रिक्तियां पश्चिम मध्य रेल ने अपने अलग-अलग यूनिट और वर्कशॉप्स के लिए निकाली हैं। इसमें लोहार, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिक, प्लबंर, वेल्डर, वायरमैन समेत विभिन्न पद शामिल हैं। देखें किस यूनिट में कितनी रिक्तियां हैं?
JBP डिवीजन 1136, BPL डिवीजन 558, कोटा डिवीजन 865, CRWS BPL 136, WRS KOTA 151, HQ/JBP 19, कुल 2865
रेलवे अप्रेंटिस के लिए योग्यता
रेलवे की इस नई भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट भी हो।
आयुसीमा-15 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो लेकिन 24 वर्ष की आयुसीमा 20 अगस्त 2025 को पूरी न की हो। ऊपरी उम्र में नियमों के मुताबित छूट भी मिलेगी।
स्टाइपेंड- चयनित अभ्यर्थियों को रेलवे के नियमों के मुताबिक स्टाइपेंड भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- मेरिट बेस पर होगा। जो 10वीं और ITI अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यानी किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी।
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक-https://wcr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1755692921947-Act%20Apprentices%20notification%202025-26%20English.pdf
आवेदन का लिंक कहां मिलेगा- wcr.indianrailways.gov.in
आवेदन शुल्क- एससी/एसटी और PwBD और महिला अभ्यर्थियों को 41 रुपये और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 141 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
अप्लाई कैसे करें?
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के जरिए फॉर्म भर सकेंगे।
सबसे पहले wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
यहां Recruitment के बाद Engagement Of Act Apprentices के लिंक पर जाना होगा।
जिसपर क्लिक करते ही आप एप्लिकेशन फॉर्म के पेज पर पहुंच जाएंगे।
यहां अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स भर दें।
अपना 10वीं सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आईटीआई सर्टिफिकेट, सही साइज में अपलोड करें।
सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button