उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

योगी के संघर्ष भरी जिंदगी की कहानी अब बड़े पर्दे पर ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’

Listen to this article

केएस रावत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्ट्रगल से भरी जिंदगी की कहानी अब पर्दे पर दिखाई जाएगी. दरअसल यूपी सीएम की बायोपिक बनने जा रही है. फिल्म का नाम ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ है. फिल्म से पहला पोस्टर और टीजर भी सामने आ गया है जिसने फिल्म को लेकर फैंस को एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म में सीएम के बचपन से लेकर नेतृत्व करने तक के सफर को दर्शाया जाएगा.

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से इंस्पायरड है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान की अनकही दास्तान दिखाई जाएगी. फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा है- ‘उसने सब त्याग दिया, पर जनता ने उसको अपना बना लिया.’

अनंत जोशी निभाएंगे सीएम योगी का किरदार
एक्टर अनंत जोशी ने ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है. फिल्म से सामने आए फर्स्ट लुक में उन्हें योगी आदित्यनाथ की ही तरह भगवा कपड़े पहने दिखाई दिए हैं. बुधवार को इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी जारी किया गया था जिससे ये साफ होता है कि फिल्म में सीएम योगी के बचपन की जिंदगी, नाथपंथी योगी बनने के उनके फैसले से लेकर राजनीती में आने और मुख्यमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा.

2025 में कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी फिल्म अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी को रितु मेंगी ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म साल 2025 में ही कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. अनंत जोशी के अलावा परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, गरिमा सिंह और राजेश खट्टर भी ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में अहम भूमिका अदा करते दिखाई देंगे. दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म का म्यूजिक मीट ब्रदर्स ने दिया है, साथ ही राइटिंग की कमान दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने संभाली है.

सीएम योगी की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म
फिल्म उनके जीवन के सभी पहलुओं को समेटे हुए है. जिसमें उनके शुरुआती दौर, नाथपंथी योगी के रूप में संन्यास लेने का उनका निर्णय और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-राजनीतिक आयाम को नया रूप देने वाले नेता के तौर में उनका विकास शामिल है. सम्राट सिनेमैटिक्स के बैनर तले ऋतु मेंगी के प्रोडक्शन में बनी और महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म शांतनु गुप्ता की बेस्टसेलिंग किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ से प्रेरित है. इसमें ड्रामा, इमोशन, एक्शन और बलिदान का एक रोमांचक संगम देखने को मिलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button