गढ़वाल विश्वविद्यालय में UG की रिक्त सीटों पर प्रवेश पाने के लिए एक और मौका

श्रीनगर, 22 अगस्त। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में स्नातक स्तर पर रिक्त पड़ी सीटों पर प्रवेश पाने के लिए एक और मौका दिया है। सीयूईटी परीक्षा में सम्मलित छात्र-छात्राएं 25 अगस्त तक अपना पंजीकरण कर सकते है।
गढ़वाल विवि के जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि रिक्त सीटों को भरने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का अनुपालन करते हुए सीयूईटी-यूजी प्रवेश परीक्षा में सम्मलित छात्र-छात्राएं गढ़वाल विवि के परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 22 से 25 अगस्त तक पंजीकरण कर सकते है। बताया कि बीटेक प्रथम वर्ष की सभी शाखाओें में केवल एसटी श्रेणी के अंतर्गत रिक्त सीटें उपलब्ध है। बीटेक (लेटरल एंट्री) में ईसीई और आईई शाखाओं में केवल अनाराक्षित श्रेणी की सीटे उपलब्ध है। बीटेक (लेटरल एंट्री) की आईटी शाखा में केवल ओबीसी-एनसीएल श्रेणी की सीटे उपलब्ध है। बताया कि बीटेक (लेटरल एंट्री) सीएसई शाखा में केवल एससी श्रेणी की रिक्त सीटे पड़ी हुई है।
जन संपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि सम्बंध महाविद्यालयों में रिक्त सीटों का विवरण के लिए अभ्यार्थि सम्बंधित महाविद्यालयों/संस्थानों में संपर्क कर सकते है। जबकि एलएलबी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए सीयूईटी में उपस्थित होने वाले छात्रों पर केवल तभी विचार किया जायेगा जब वे स्नातक हो और डोमेन पेपर (सामान्य योग्यता परीक्षा) में उपस्थित हो।