देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
8वीं, 10वीं और ITI पास वालों के लिए भर्ती, नेवल डॉकयार्ड के साथ काम करने का मौका

नई दिल्ली, 26 अगस्त। पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने की तैयारी में है या जॉब की ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, तो आपको नेवल डॉकयार्ड यह अच्छा मौका दे रहा है। नेवल डॉकयार्ड में विभिन्न ट्रेड्स में अपेंटिसशिप की भर्ती निकली है। जिसमें अभ्यर्थी 1 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 है। एप्लीकेशन की डेट आने पर ऑफिशियल वेबसाइट लिंक एक्टिव किया जाएगा। जिसके जरिए आप अप्लाई कर सकेंगे।
नेवल डॉकयार्ड की इस भर्ती के जरिए मुंबई में अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती का विज्ञापन 23-29 अगस्त 2025 के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुए है। जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी नोटिफिकेशन उपलब्ध कराया जाएगा।
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, फाउंड्रीमैन, मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, पेंटर, पाइव फिटर समेत 32 ट्रेड्स में रिक्तियां निकली हैं। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स- एससी 29, एसटी 25, ओबीसी 53, अनारक्षित 179, कुल 286
योग्यता- नेवल डॉकयार्ड की इस लेटेस्ट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं, 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (NCVT/SCVT) सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। अगर आप ये योग्यता रखते हैं, तो इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं।
आयुसीमा- इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 14-18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम उम्र जैसी कोई सीमा तय नहीं की गई है।
स्टाइपेंड- अप्रेंटिसशिप नियमों के मुताबिक अभ्यर्थियों को स्टाइपेंड मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि चरणों के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऑफिशियल वेबसाइट- www.joinindiannavy.gov.in/www. apprenticeshipindia.gov.in
भर्ती का नोटिफिकेशन-https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/123516409.cms
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए चरण फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद लॉगइन करके आवेदन का प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
अपना नाम, पिता का नाम, नाम, 8वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, 10वीं की मार्कशीट इनमें से मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
सभी डिटेल्स भरने के बाद हस्ताक्षर, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी अपलोड कर दें।
फॉर्म का प्रीव्यू चेक करने के बाद आवेदन पत्र फाइनल सब्मिट कर दें।
आखिरी में फॉर्म का कंफर्मेशन पेज भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नेवल डॉकयार्ड इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।