नेशनल केमिकल्स फर्टिलाइजर्स कंपनी में 300 पदों पर भर्ती, 12 सितंबर तक आवेदन का मौका

नई दिल्ली, 5 सितम्बर। ग्रेजुएट, टेक्नीशियन या ट्रेड फील्ड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग करके अपने करियर की नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो सरकारी नवरत्न कंपनी नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) ने विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिसशिप सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसके लिए ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर आवेदन चालू हैं। इसमें उम्मीदवार अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
आरसीएफएल ने यह भर्ती अभियान कुल 325 पदों के लिए शुरू किया है। इसमें ग्रेजुएट के लिए 115 पद, टेक्नीशियन के 114 पद, ट्रेड अप्रेंटिस के 96 पद निकले हैं। जिसमें जॉब ट्रेनिंग पाने के लिए आप इस भर्ती का हिस्सा बन सकते हैं।
जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (RCFL) अप्रेंटिस (ग्रेजुएट/टेक्नीशियन/ट्रेड) वैकेंसी 325
ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com
आवेदन शुरू होने की तिथि 29 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025
आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट)
ट्रेनिंग की अवधि 2-24 महीने
स्टाइपेंड 7000-9000 रुपयेतक
चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
भर्ती का नोटिफिकेशन https://www.rcfltd.com/files/Apprentice%20Advt%202025-26(%20new).pdf
रजिस्ट्रेशन करने के पोर्टल ट्रेड https://www.apprenticeshipindia.gov.in/
टेक्नीशियन/डिप्लोमा/ग्रेजुएट- nats.education.gov.in
योग्यता क्या चाहिए?
आरसीएफएल ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ट्रेड के मुताबिक बी.कॉम/बीबीए/ किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा और ट्रेड अप्रेंटिस बीएससी/12वीं वाले अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता संबंधित डिटेल्स आप भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले सरकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं।
यहां Recruitment पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने ENGAGEMENT OF APPRENTICES 2025-26 का लिंक आएगा। इस पर जाएं।
अब पूरा विज्ञापन सही से पढ़ें। फिर I Accept पर क्लिक करकें Apply Online एप्लीकेशन फॉर्म टैब पर जाएं।
मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें। पासपोर्ट साइज अपना कलर फोटोग्राफ 75KB और हस्ताक्षर 25KB जितने साइज में jpg/jpeg फॉर्मेट में अपलोड करें।
पूरा फॉर्म भरने के बाद SAVE/Submit पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।