देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

बिना परीक्षा बैंक में पाएं नौकरी, कैनरा बैंक में ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती

Listen to this article

नई दिल्ली, 7 सितम्बर। अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप बैंक जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कैनरा बैंक ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती निकाली है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार कैनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.canmoney.in/careers पर जाकर या ऑफलाइन में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 शाम 6 बजे तक चलेगी।

बैंक में बिना परीक्षा कैसे मिलेगी नौकरी?
कैनरा बैंक द्वारा जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेनी पद पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। फॉर्म के आधार पर शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू ऑनलाइन/व्यक्तिगत रूप से लिया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके आवेदन में दी गई ईमेल आईडी पर इंटरव्यू की तारीख और समय की सूचना दी जाएगी। बाद में किसी अन्य ईमेल आईडी पर भेजने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कैनरा बैंक ट्रेनी की योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: 20 साल से 30 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वर्क एक्सपीरियंस के आधार पर सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 साल तक की छूट दी जा सकती है। एक्सपीरियंस प्रूफ दिखाना होगा।
कंप्यूटर नॉलेज: विभिन्न केंद्रों पर सभी ट्रेनी (बिक्री एवं विपणन) पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
स्टाइपेंड: प्रति माह 22,000/-रुपये स्टाइपेंड और संतोषजनक मासिक प्रदर्शन के आधार पर 2,000 मिलेंगे।

आवेदन कैसे करें?
कैनरा बैंक की वेबसाइट पर करियर ऑप्शन में उपलब्ध लिंक https://www.canmoney.in/careers पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार और पिता/पति आदि का नाम सही वर्तनी में भरें, जैसा कि प्रमाण पत्र/अंकपत्र में है।
फॉर्म में गलत/झूठी जानकारी जमा करने पर उम्मीदवारी अमान्य हो जाएगी।
बायोडाटा सहित सभी दस्तावेज सेल्फ-अटेस्टेड होने चाहिए।

कैनरा बैंक जॉब 2025 की जरूरी जानकारी
बैंक का नाम कैनरा बैंक
पद ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग)
योग्यता ग्रेजुएट
चयन प्रक्रिया इंटरव्यू (ऑफलाइन या ऑनलाइन)
आवेदन की लास्ट डेट 6 अक्टूबर 2025
भर्ती नोटिफिकेशन https://www.canmoney.in/pdf/Notice%20for%20Trainee%20Sales%20&%20Marketing.pdf

अप्लाई लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSco5TvC92XJfhxRFxKMbIG-vY62qm-fgi81mdCML8SfgGBbFA/viewform

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र / एसएससी / एसएसएलसी प्रमाण पत्र (जन्म तिथि सहित)।
अपडेट किया गया रिज्यूमे
एसएससी/एसएसएलसी/दसवीं कक्षा, पीयूसी/10+2/इंटरमीडिएट,
ग्रेजुएशन और अन्य योग्यताओं आदि की मार्कशीट और प्रमाणपत्रों की कॉपी।
अनुभव प्रमाणपत्रों की कॉपी।
कोई अन्य संबंधित दस्तावेज की कॉपी।

ऑफलाइन मोड में फॉर्म कहां जमा करें?
यह जॉब चाहिए तो आपको भरा हुआ फॉर्म और जरूरी डॉक्यूमेंट्स महाप्रबंधक, मानव संसाधन विभाग, केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड 7वीं मंजिल, मेकर चैंबर III, नरीमन पॉइंट, मुंबई – 400021 पर भेजने होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 06 अक्टूबर 2025 (केवल शाम 06:00 बजे तक) है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button