देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्डी को हराया

Listen to this article

नई दिल्ली, 9 सितम्बर। NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारत के उपराष्ट्रपति चुनाव में बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने कुल 452 वोट प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी और INDIA गठबंधन के बी सुदर्शन रेड्डी को परास्त किया. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले हैं. NDA लगभग दो-तिमाही से बहुमत हासिल की है. उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन ने भी अच्छी चुनौती दी. लेकिन, उनकी संख्या एनडीए के मुकाबले कम रही. इस चुनाव में जीत के लिए 392 वोटों की जरूरत थी, जिसे NDA उम्मीदवार ने आसानी से हासिल कर लिया.

लोकसभा और राज्यससभा के सांसद चुनते हैं उपराष्ट्रपति को
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं, जिनकी संख्या 788 है. इनमें से वर्तमान में 7 सीटें रिक्त हैं, यानी 781 सांसदों को वोट करना था. इनमें एनडीए सांसदों की संख्या 427 थी और विपक्षी सांसदों की संख्या 354. विपक्षी सांसदों में इंडिया ब्लॉक में शामिल पार्टियों के 315 और 39 ऐसे दलों के सांसद थे जो एनडीए और इंडिया ब्लॉक किसी का हिस्सा नहीं थे. इनमें जमन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने एनडीए को वोट किया जिससे एनडीए की संख्या 438 हुई.

अब 39 वोट में से बचे 28 वोट, जिनमें बीजेडी के 7, बीआरएस के 4, अकाली दल का 1 और दो निर्दलीय सांसदों सरबजीत सिंह खालसा और अमृतपाल सिंह ने किसी को वोट नही दिया. यानी 14 सांसदों ने वोटिंग मे हिस्सा नहीं लिया. ऐसे में 14 वोट बचे जो एनडीए को मिले. अब इन 14 में से कुछ अमान्य करार दिए गए होंगे या NDA को वोट किया होगा. कुल 15 वोट अमान्य हुए, जिनमें एनडीए के 10 और विपक्ष के 5 वोट बताए जा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि विपक्ष की ओर से एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में क्रॉस वोटिंग तो हुई है और ये आंकड़ा करीब 10 के आसपास हो सकता है. यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जुलाई में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद आयोजित किया गया. संसद परिसर के वसुंधा भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान चला. संसद के दोनों सदनों के सांसद ने इस चुनाव में मतदान किया.

98.2 प्रतिशत हुआ मतदान
पीसी मोदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 788 योग्य सांसदों में से 767 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें 752 वोट वैध और 15 अवैध थे. बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतगणना शाम 6 बजे शुरू हुई थी. यह प्रक्रिया नए संसद भवन में राज्यसभा महासचिव और रिटर्निंग ऑफिसर पीसी मोदी की देखरेख में की गई.

13 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 13 सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया. इस सूची में बीजू जनता दल के सात, भारत राष्ट्र समिति के चार, शिरोमणि अकाली दल का एक और एक निर्दलीय सांसद शामिल हैं. एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास के बाहर जश्न शुरू हो गया.

विपक्ष की रणनीति और NDA की तैयारी
विपक्ष ने अपनी एकजुटता दिखाने के लिए सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा, ताकि मतदान प्रक्रिया में संदेश जाए। लेकिन एनडीए ने अपनी रणनीति के तहत क्रॉस वोटिंग के जरिए विपक्ष के वोट बैंक में सेंध लगाई और 452 वोट हासिल किए. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर वोट करने की अपील की थी. यही कारण रहा कि कुछ क्रॉस वोटिंग हुई और एनडीए को फायदा मिला.

पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीपी राधाकृष्णन को 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, उनका जीवन हमेशा समाज की सेवा, गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है. मुझे विश्वास है कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे, जो हमारे संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे और संसदीय संवाद को आगे बढ़ाएंगे.

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, सार्वजनिक जीवन में आपके दशकों के समृद्ध अनुभव राष्ट्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे. मैं आपको एक सफल और प्रभावशाली कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देती हूं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button