उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

विधायक विनोद कंडारी देवप्रयाग के सभी स्कूलों के 10वीं के टापर को अक्टूबर में करायेंगे भारत दर्शन

Listen to this article

देहरादून, 10 सितम्बर। हर साल की तरह इस साल भी देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी अपनी विधानसभा के मेधावी छात्रों को अक्टूबर महीने में भारत दर्शन यात्रा पर ले जाने जा रहे हैं. इस बार देवप्रयाग विधानसभा के टॉपर छात्रों को गुजरात दर्शन करवाया जाएगा. इसमें गुजरात के आश्रम, ऐतिहासिक स्थलों का विजिट किया जाएगा. देवप्रयाग विधानसभा से विधायक विनोद कंडारी ने 8 साल पहले ये पहल शुरू की थी. उनकी भारत दर्शन यात्रा प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

हर साल भारत दर्शन पर ले जाते हैं विनोद कंडारी
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी हर साल अपनी विधानसभा में उन बच्चों को पूरे भारत दर्शन यात्रा पर ले जाते हैं जो कि अपने स्कूल में टॉप करते हैं. वह हर साल अपनी विधानसभा से तकरीबन 100 बच्चों को इस भारत दर्शन यात्रा पर ले जाते हैं. उनकी इस यात्रा का क्रेज उनकी विधानसभा में काफी देखने को मिलता है. विधायक विनोद कंडारी केवल छात्रों को ही नहीं बल्कि उन शिक्षकों को भी भारत भ्रमण का मौका देते हैं. ये शिक्षक अपने स्कूल में बेस्ट परफॉर्मेंस देते हैं. वह यह सब अपनी विधायक निधि से करते हैं.

इस यात्रा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के 10वीं के टापर होंगे शामिल
विधायक विनोद कंडारी ने बताया इस बार पंचायत चुनाव और मानसून सीजन के अत्यधिक प्रभाव के चलते उनकी भारत भ्रमण यात्रा थोड़ा लेट हुई है. उन्होंने सुनिश्चित किया है कि अक्टूबर माह में वह भारत भ्रमण यात्रा पर ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह योजना उनकी विधानसभा की एक बेहद महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है. उन्होंने बताया वह अपनी विधानसभा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में दसवीं क्लास के टॉपर छात्रों को इस भारत भ्रमण यात्रा पर ले जाते हैं. उन्होंने बताया इस बार उनकी भारत भ्रमण यात्रा अक्टूबर माह में गुजरात के लिए निकलेगी. जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं.

अक्टूबर के अंतिम माह में शुरू होगा भारत दर्शन कार्यक्रम
विधायक विनोद कंडारी ने बताया अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह में उनका भारत दर्शन कार्यक्रम शुरू होगा. उन्होंने बताया उनकी इस पहल के सकारात्मक असर को देखते हुए राज्य सरकार भी इसमें सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा इस योजना से छात्रों को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने बताया उनके द्वारा केवल छात्रों ही नहीं बल्कि शिक्षकों के लिए भी हर साल सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है. इसमें उन शिक्षकों का सम्मान किया जाता है जिनका हंड्रेड परसेंट बोर्ड में परफॉर्मेंस का रिजल्ट रहता है.

भारत दर्शन यात्रा को लेकर होने वाले खर्च को लेकर जब विधायक विनोद कंडारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके लिए वे अपनी विधायक निधि का उपयोग करते हैं. इसके साथ ही इस काम में उनके साथी उनका साथ देते हैं. उन्होंने कहा छात्रों की भारत दर्शन यात्रा को लेकर वे भी उत्साहित रहते हैं. इसे कराना उनके लिए सुखद रहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button