उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
उत्तरांचल विश्वविद्यालय में हिन्दी दिवस पर रंगमंच हिंदी नाट्य कला का मंचन

देहरादून, 13 सितम्बर। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के सभागार में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में “रंगमंच – हिन्दी नाट्य प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने “हिन्दी भाषा में अभिव्यक्ति की कला” का अनूठा प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुशीला देवी सोसाइटी फॉर प्रोफेशनल स्टडीज़ की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा जोशी रहीं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप सूरी ने की, जबकि निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार दीक्षित ने निभाई।
प्रतियोगिता में उत्तरांचल इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स, स्कूल ऑफ एप्लाइड लाइफ साइंस सहित विभिन्न संकायों की टीमों ने सात श्रेणियों में प्रस्तुतियाँ दीं। परिणामस्वरूप टीम ‘दुर्गा’ ने प्रथम स्थान, टीम ‘मुखौटा’ ने द्वितीय स्थान तथा टीम ‘देवालय’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आयोजन को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष प्रो. तिलोत्तमा सिंह, डॉ. मनीष गलवान और डॉ. भारती का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन साहित्य समिति की सदस्य ईशानी एवं ऋषिका वत्स ने किया।