राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए आयुष बडोला और मयंक में सीधा मुकाबला

केएस रावत, 23 सितम्बर। यमकेश्वर स्थित गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी छात्रसंघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अलग-अलग कुल 9 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है।
22 को 10 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
महाविद्यालय में 22 सितंबर 2025 को महाविद्यालय में 10 प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र खरीदे एवं इनमें से 9 प्रत्याशियों ने 23 सितंबर 2025 को नामांकन पत्र भरे गए एवं जमा किए।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए हर्ष और रोहित में टक्कर
महाविद्यालय में अध्यक्ष पद हेतु आयुष बडोला बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं मयंक कुमार बी ए प्रथम सेमेस्टर ने नामांकन किया है। उपाध्यक्ष पद हेतु आयुष बड़थ्वाल बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं कुमारी सविता बी ए प्रथम सेमेस्टर ने नामांकन दाखिल किया। सचिव पद हेतु कुमारी निशा ने नामांकन प्रपत्र भरा। सहसचिव पद हेतु कुमारी पूजा बी ए प्रथम सेमेस्टर एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु कुमारी अनुराधा बी ए तृतीय सेमेस्टर ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद हेतु हर्ष सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर एवं रोहित कुमार बी ए प्रथम सेमेस्टर ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
आज 24 को नाम वापसी और नामांकन प्रपत्रों की जांच
महाविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ गिरिराज सिंह ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2025 को प्रत्याशियों के नाम वापसी एवं नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी तत्पश्चात वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ महाविद्यालय में उपस्थित रहे।