उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

गढ़वाल विवि में 14 बूथों पर होगा मतदान, छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूरीं, वोटिंग 27 को

Listen to this article
श्रीनगर, 25 सितम्बर. हेनब गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने वीरवार को सभी 14 मतदान बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 300 से अधिक शिक्षक-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक बूथ में पीठासीन और उप-पीठासीन अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
 पीठासीन अधिकारी व मतदान कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी और चुनाव समिति के सदस्यों ने मतदान प्रक्रिया की बारीकियां समझाते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्य नियन्ता प्रो. एससी. सती ने बताया कि प्रचार प्रसार की अनुमति वीरवार शाम 5 बजे तक ही दी गई थी। मतदान दिवस पर बिरला परिसर में बैरिकेटिंग होगी। उन्होंने बताया कि परिचय पत्र बनवाने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर थी और 26 सितम्बर दोपहर तक सभी परिचय पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि मतदान दिवस पर बिना परिचय पत्र किसी भी छात्र-छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने छात्रों से शांति और अनुशासन के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सहभागिता निभाने की अपील की। इस अवसर पर प्रो. मोहन पंवार, प्रो. आरसी. डंगवाल, प्रो. राजेन्द्र सिंह नेगी, प्रो. एमसी सती, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. भारती चौहान, डॉ. मधूसूदन सती, डॉ. ममता आर्य, डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ. ब्रिजेश गांगिल, डॉ. जेपी मेहता आदि मौजूद रहे।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था
चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे। वे उन्हें मतदान कक्ष तक पहुंचाने और अन्य आवश्यक मदद उपलब्ध कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button