उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा आज, देहरादून में जलेगा 121 फीट ऊंचा रावण का पुतला

Listen to this article

देहरादून, 1 अक्टूबर। असत्य पर सत्य की विजय और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने को लेकर हर साल दशहरा पर्व मनाया जाता है. इस दौरान अहंकारी रावण और उसके भाइयों का पुतला दहन किया जाता है. देहरादून के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में भी दशहरा पर्व की तैयारियां पूरी हो चुकी है. देश की आजादी के समय से यानी 1947 से ही बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी देहरादून में दशहरा पर्व का आयोजन कर रही है.

121 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलेगा परेड ग्राउंड में
बता दें कि बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी की ओर से इस साल 78 वां दशहरा पर्व का आयोजन किया गया है. जिसके तहत देहरादून परेड ग्राउंड में इस बार 121 फीट ऊंचा रावण और 70 फीट ऊंचा कुंभकरण और 75 फीट ऊंचा मेघनाद का पुतला लगाया गया है. ऐसे में दशहरा पर्व पर यानी 2 अक्टूबर को रावण का दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाएगा. जिसकी तैयारियां परेड ग्राउंड में पूरी हो चुकी है.

VVIP और VIP के लिए अलग से व्यवस्थाएं
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से परेड ग्राउंड में बरकत लगाए गए हैं. साथ ही वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग से व्यवस्थाएं की गई है. परेड ग्राउंड में रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला लगाए जाने के बाद से ही लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है. लोग ग्राउंड में अपने पूरे परिवार संग पहुंचकर इंजॉय कर रहे हैं.

बन्नू बिरादरी दशहरा कमेटी के अध्यक्ष संतोख नागपाल ने बताया कि वो पिछले 78 साल से दशहरा पर्व का आयोजन कर रहे हैं. ऐसे में इस साल 78वां दशहरा पर्व का आयोजन परेड ग्राउंड में किया गया है. इस बार खास बात ये है कि रावण का पुतला 121 फीट ऊंचा, कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला 70 और 75 फीट ऊंचा बनाया गया है.

इस बार पंजाब का पाइप बैंड, नासिक का ढोल और शिव बारात होगी खास
उन्होंने बताया कि पहले पुतलों को ऊंचाई 60 फीट तक होती थी, लेकिन इस बार 121 फीट का रावण बनाया गया है. प्रशासन के साथ व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक की जा चुकी है. इस बार पंजाब का पाइप बैंड, नासिक का ढोल और भगवान शिव की बारात समेत तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है.

शोभायात्रा से ट्रैफिक नहीं होगा बाधित
दशहरा कमेटी की ओर से निकाले जाने वाले शोभायात्रा से ट्रैफिक बाधित नहीं होगा. क्योंकि, शोभायात्रा को लेफ्ट साइड से निकल जाएगा और ट्रैफिक के लिए कमेटी के वालंटियर पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक को सुचारू रखने में मदद करेंगे. वहीं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

मुख्यमंत्री ने दी दशहरा पर्व की बधाई
विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है. यह पर्व हम सभी को अपने भीतर की बुराइयों को त्याग कर जीवन में सदाचार की राह पर चलने की प्रेरणा भी देता है. आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने जीवन में अहंकार से मुक्त होकर सच्चाई के रास्ते पर चलें और प्रदेश व देश की सामाजिक समरसता के लिए मिलजुल कर काम करें. भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सार्थक बनाएं.
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

आप सभी को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button