
कोटद्वार, 4 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर के बारामूला क्षेत्र में कोटद्वार के लालपुर वार्ड-19 निवासी राइफलमैन 25 वर्षीय सूरज सिंह नेगी देश की सुरक्षा करते हुए बलिदान हो गए। सेना से इसकी सूचना मिलते ही लालपुर गांव में मातम छा गया है। सूरज दो भाइयों में सबसे छोटे थे। गोरखा रेजिमेंट में तैनात सूरज की बटालियन कुछ समय बाद में रुड़की स्थानांतरित होनी थी, लेकिन इस बीच सीमा क्षेत्र में क्राॅस फायरिंग के दौरान वह शहीद हो गए।
कोटद्वार के लालपुर के वार्ड-19 के पार्षद नेत्र मोहन असवाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह के पुत्र सूरज सिंह नेगी 2021 में सेना की गोरखा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। उनके बलिदान की सूचना से उनके माता-पिता, भाई पंकज नेगी व अन्य परिजन समेत पूरा गढ़वाल सदमे में हैं।
सितम्बर में ही वे छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटे थे
सितंबर माह में ही छुट्टी के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे। परिजनों के अनुसार सूरज सिंह का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से रविवार तड़के कोटद्वार के कौड़िया कैंप में पहुंचेगा। जहां अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव शरीर को उनके लालपुर स्थित आवास पर ले जाया जाएगा।