
देहरादून, 5 अक्तूबर। राजधानी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) का फाइनल मुकाबला नैनीताल और हरिद्वार की टीमों के बीच खेला गया। मैदान पर दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन दर्शकों की अनुपस्थिति ने आयोजन की चमक फीकी कर दी। स्टेडियम में नाम मात्र के ही दर्शक मौजूद रहे, जिससे खाली कुर्सियां पूरे आयोजन की गवाही देती नजर आईं।
आयोजन को ग्लैमरस बनाने को नोरा फतेही को किया गया आमंत्रित
रविवार 5 अक्टूबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पुरुष यूपीएल के फाइनल में मुकाबला क्रिकेट के साथ गीत और संगीत के नाम रहा. रैपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही को सुनने के लिए स्टेडियम में दर्शकों को भीड़ लगी रही. काफी देर तक दर्शकों उनको सुनने का इंतजार करते रहे. शाम करीब 9 बजे से बादशाह और नोरा फतेही की धमाकेदार प्रस्तुति शुरू हुई. बादशाह ने रैप गाकर दर्शकों का दिल जीता. देर रात तक चले बादशाह गीतों के प्रस्तुति पर दर्शक खासकर युवा जमकर झूम उठे.
फाइनल मैच के फर्स्ट इनिंग के बाद पांडवाज बैंड के गानों पर झूमे दर्शक
यूपीएल सीजन-2 के फाइनल में उत्तराखंड के लोक धूनों की भी छटा बिखेरी. पांडवाज बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. पांडवाज बैंड ने अपनी शुरुआती प्रस्तुति में सब का मनमोह लिया था. इसके बाद एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति दी.
खेल पूरे उत्तराखंड को अलग पहचान दे रहा : धामी
मुख्यमंत्री धामी ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर देहरादून में आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों एंव आयोजन समिति के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा उत्तराखंड प्रीमियर लीग चैंपियनशिप को जीतने वाली टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड के युवाओं द्वारा बढ़-चढ़कर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया जा रहा है, जो पूरे भारत में उत्तराखंड की अलग पहचान बना रहा है।