
बदरीनाथधाम, 6 अक्टूबर। सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों आध्यात्मिक यात्रा के लिए हिमालय पर निकले हैं। कल वे ऋषिकेश स्थित दयानंद आश्रम गए थे। आज सोमवार को सुपरस्टार टाइट सिक्योरिटी के बीच बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बदरीविशाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान रजनीकांत साउथ की पारंपरिक वेशभूषा लुंगी और कुर्ता में नजर आए।
मंदिर समिति ने किया सुपरस्टार का स्वागत
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत ने पवित्र बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने रजनीकांत का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की।
शीतकाल के लिए बंद होंगे केदारनाथ-बदरीनाथ के कपाट
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि इस वर्ष 23 अक्तूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए औपचारिक रूप से बंद कर दिए जाएंगे। समिति ने एएनआई को बताया कि इस वर्ष बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएंगे। बद्रीनाथ, चार धाम तीर्थस्थलों में से एक है और भगवान विष्णु को समर्पित है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन करने आते हैं। केदारनाथ मंदिर भी उत्तर भारत के चार धामों में से एक है, जो समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
पत्तल पर खाना खाते दिखे रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने फिलहाल फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। वे चकाचौंध से दूर आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। कल रविवार को रजनीकांत को सादगीभरे अंदाज में सड़क किनारे पत्तल पर खाना खाते देखा गया। साधारण कपड़ों में वे अपने एक परिचित के साथ पत्तल पर खाने का लुत्फ उठाने नजर आए। रजनीकांत की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। वर्क फ्रंट की बात करें तो बीते दिनों वे फिल्म ‘कुली’ में नजर आए। फिलहाल वे ‘जेलर 2’ पर काम कर रहे हैं।