उत्तराखंडक्राइमराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

यमकेश्वर में अवैध शराब, पुलिस-प्रशासन की नाकामी के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन: कविता डबराल

Listen to this article

यमकेश्वर, 7 अक्टूबर। गुमाल गांव जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल के नेतृव में सैकड़ों लोगों ने यमकेश्वर तहसील में एकत्रिक होकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग, पुलिस विभाग और जिला प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सदस्य कविता डबराल का कहना था कि आज यमकेश्वर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार जमकर हो रहा है, जिससे क्षेत्र के युवा हों या बुजुर्ग सभी इसकी चपेट में हैं।

पौड़ी मुख्यालय के घेराव की चेतावनी
उन्होंने प्रसाशन को आगाह करते हुए कहा कि यदि अवैध शराब कि बिक्री पर जल्द ही रोक नहीं लगाई गई तो क्षेत्र कि जनता जल्द ही पौड़ी मुख्यालय का घेराव करेगी। कहा कि आज पूरा प्रदेश भाजपा राज मे भ्रष्टाचार मे लिप्त है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि उमड़ा एवं पौखाल के शराब ठेकेदारों द्वारा यमकेश्वर ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर घर-घर डीलर बनाकर अवैध रूप से मिलावटी शराब बेची जा रही है, जिससे क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है और मिलावटी शराब पीने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर : विनोद डबराल


वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान कंाग्रेस के कोटद्वार जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जबसे भाजपा सरकार आई है तब से प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। चाहे अवैध खनन का मामला हो, अवैध शराब का कारोबार हो, पेपर लीक हो आज यही भाजपा की नियति बन चुकी है। कहा कि भाजपा की कथनी और करनी जमाीन-आसमान का अंतर है।

उनका कहना था कि आज यमकेश्वर में हर जगह जिस तरह चोरी-छिपे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है, यह चिंताजनक है। रात-रात में गाड़ियों के जरिये शराब माफिया शराब का कारोबार कर रहें हैं, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग नींद में है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगायी गयी तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ज्ञापन में मिलावटी शराब पर प्रतिबंध लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक प्रमुख सीता देवी, पूर्व प्रधान बसंती देवी, कुलदीप सिंह, सुमन सिंह, सुभाष शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य बचन बिष्ट, मोहन सिंह नेगी, विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान पूनम देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन नेगी आदि शामिल रहे। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button