महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाने वाले पंकज धीर का निधन, ‘अर्जुन’ बोले- अच्छे दोस्त खो दिया

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया है। पंकज का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। फिलहाल उनके निधन की खबर सुनकर हर कोई हैरान है।
अमित बहल ने बताया, ‘लगभग तीन साल पहले पंकज बीमार थे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से रिकवरी कर ली थी। वे फिर से काम पर लौट आए थे। करीब चार महीने पहले मेरी उनसे बात हुई थी, और वो बिल्कुल ठीक लग रहे थे। यह खबर मेरे लिए बेहद चौंकाने वाली है। उन्होंने वजन भी कम कर लिया था और किसी सीरियल या दूसरे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। सच कहूं तो यह हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है… बहुत दुखद।’ पंकज धीर के परिवार में पत्नी अनीता, बेटा-एक्टर निकितिन धीर और बहू कृतिका सेंगर हैं, जो एक एक्ट्रेस भी हैं. उनकी 3 साल की पोती देविका भी है. एक्टर अमित बहल ने मीडिया को उनके निधन के बारे में बताया था. अमित बहल ने बताया कि पंकज कुछ साल पहले बीमार थे, लेकिन अब ठीक होकर काम पर लौट आए हैं.
बेटे निकितिन का पोस्ट हुआ वायरल
पंकज धीर के निधन के कुछ घंटे पहले उनके बेटे और अभिनेता निकितिन धीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है। दरअसल निकितिन ने भगवान शिव की एक तस्वीर जारी की जिसमें लिखा हुआ था- ‘जो भी आ रहा है। उसे आने दो, जो रहता है उसे रहने दो, जो जाता है जाने दो और भगवान शिव का भक्त होने के नाते आगे बढ़ो (बहुत मुश्किल है ऐसा करना )’।
कैंसर के चलते हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज धीर का निधन कैंसर की वजह से हुआ। कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। वो पिछले काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे।
नितिश भारद्वाज ने जताया दुख
महाभारत में कृष्ण का किरदार निभा चुके अभिनेता नितिश भारद्वाज ने पोस्ट करते हुए दुख जाहिर किया है। उन्होंने पंकज धीर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘एक न एक दिन हम सभी को इस दुनिया से जाना ही होता है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह है कि हम ऐसा जीवन जिएं कि दुनिया हमें प्यार और सम्मान के साथ याद करे। टीम ‘महाभारत’ ने एक और अनमोल रत्न खो दिया है-एक ऐसे कलाकार को, जो संवेदनशील, मजबूत व्यक्तित्व वाले, उत्कृष्ट हास्यबोध और सोने जैसे दिल के मालिक थे। भारतीय साहित्यिक धरोहर के पहले ‘एंग्री यंग मैन’ अब हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को सद्गति और शाश्वत शांति प्राप्त हो।
किस्मत ने बना दिया महाभारत का ‘कर्ण’
एक इंटरव्यू में पंकज धीर ने उस दिलचस्प किस्से को याद किया था जब उन्हें अर्जुन के किरदार के लिए सिलेक्ट किया गया था। उस समय लेखकों और पैनल के सदस्यों रही मासूम रजा, भृंग तुपकरी और पंडित नरेंद्र शर्मा ने एकमत से कहा था कि वह अर्जुन के किरदार के लिए बिल्कुल फिट हैं। उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन भी कर दिया था। लेकिन तभी चोपड़ा साहब ने कहा कि अर्जुन के रूप में उन्हें बृहन्नला (अर्जुन का नपुंसक अवतार) की भूमिका भी निभानी होगी, जिसके लिए मूंछें हटानी जरूरी हैं। पंकज धीर ने साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका चेहरा मूंछों के साथ ही संतुलित दिखता है, और बिना मूंछ के उनका लुक बदल जाएगा। बी.आर. चोपड़ा ने नाराज होकर उनसे कहा, ‘क्या आप वाकई एक्टर हैं? इतनी बड़ी भूमिका सिर्फ मूंछ के कारण छोड़ रहे हैं?’ और इसी के साथ उन्होंने पंकज को अपने ऑफिस से बाहर जाने के लिए कह दिया।
फिल्मों में भी आ चुके थे नजर
उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें ‘सनम बेवफा’, ‘बादशाह’ जैसी फिल्में और ‘चंद्रकांता’, ‘ससुराल सिमर का’ जैसे टीवी शो शामिल हैं। धीर ने एक निर्देशक के रूप में भी काम किया और ‘माय फादर गॉडफादर’ नाम की फिल्म का निर्देशन किया। उन्होंने ‘अभिनय एक्टिंग एकेडमी’ की स्थापना भी की।



