क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

बीएसएफ कमांडेंट 125 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार

Listen to this article

गुरुग्राम। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड में खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर 125 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टरमाइंड विदेश भागने की तैयारी में था, अपराध शाखा मानेसर ने मास्टरमाइंड डिप्टी कमांडेंट प्रवीण यादव को पत्नी ममता और बहन ऋतुराज सहित पंजाब के जीरकपुर में गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि उनके पास से 13.81 करोड़ रुपये की नकदी और चार लग्जरी कारें बरामद की हैं। मामले में एनएसजी में तैनात सहायक कमांडेंट नवीन यादव अभी फरार है। वह रिश्ते में मास्टरमाइंड प्रवीण यादव का साला है और अभी मानेसर में तैनात है। एसीपी ने बताया कि मास्टरमाइंड प्रवीण यादव गुरुग्राम स्थित खेड़ा खुर्ररमपुर का रहने वाला है। दिनेश हिसार का रहने वाला है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने ठगी की योजना पर सितम्बर 2021 में काम करना शुरू किया था। और मात्र छह महीने में ही उसने 125 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। इन रुपयों से उसने लग्जरी कारें खरीदें, मौज मस्ती की और काफी सारा पैसा शेयर बाजार में भी लगाया। प्रवीण यादव ने खुद को आईपीएस अफसर बताकर एनएसजी कैंपस में ठेके दिलाने के नाम पर 64.49 करोड़ रुपये ठगे। इसमें उनकी बहन रितुराज भी शामिल थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button