ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज RO-KO के सामने बेबस, दोनों ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रनों पर ही सिमट गई. फर भारतीय टीम ने 237 रनों के लक्ष्य को 38.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ तीसरा वनडे भारत ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया, लेकिन सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया अपने नाम करने में सफल रही. भारत ने पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. उसके बाद बल्लेबजी में रोको का जलवा दिखा. रोहित शर्मा ने 125 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 81 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे. वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने की वजह से रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज का अवॉर्ड दिया गया.अब इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में पांच टी20 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 29 अक्टूबर से भिड़ेगी.
तीसरे वनडे में भारत की शानदार जीत
237 रनों के लक्ष्य को भारत ने रोहित शर्मा के नाबाद 121 रन और विराट कोहली के नाबाद 74 रनों की बदौलत 38.3 ओवर में ही 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जिसके साथ भारत ने तीसरा वनडे 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. लेकिन मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
रोहित शर्मा ने जड़ा 33वां शतक और शतकों का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने दूसरे मैच में 73 रनों की पारी खेली थी और अब तीसरे मैच में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. हिटमैन ने 105 गेंदों में अपना 33 वनडे शतक पूरा किया. जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं. इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया में बतौर विजिटर बल्लेबाज सबसे ज्यादा 6 शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 50 शतक पूरे कर लिए हैं. 12 शतक रोहित ने टेस्ट में बनाए हैं, जबकि 33 शतक रोहित ने वनडे में बना लिए हैं और टी20 में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए हैं. यानी रोहित के बल्ले से कुल 50 शतक आए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक
6 रोहित शर्मा (33 पारियां) 5 विराट कोहली (32) 5 कुमार संगाकारा (49)वनडे में सबसे ज्यादा रनविराट कोहली ने तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अब वह सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.वनडे में सबसे ज्यादा रन18426 सचिन तेंदुलकर (452 पारियां) 14235 विराट कोहली (293) * 14234 कुमार संगाकारा (380) 13704 रिकी पोंटिंग (365) 13430 सनथ जयसूर्या (433)
कोहली ने जड़ा 75वां अर्धशतक
पिछले दो मैच में डक पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हूए अपनी 75 वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है. और रोहित शर्मा, जो की 77 पर खेल रहे हैं, के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर ली है. पहला विकेट 69 के स्कोर पर गिरा था.
रोको ने बनाया ये रिकॉर्ड
यह ‘रो-को’ जोड़ी की 12वीं 150+ साझेदारी थी, जिससे उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की प्रतिष्ठित जोड़ी की बराबरी कर ली. यही नहीं, यह जोड़ी अब वनडे इतिहास में 19वीं बार 100+ साझेदारी पूरी कर चुकी है, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा और शिखर धवन (18 साझेदारियां, 117 पारियां) को पीछे छोड़ दिया.
वनडे में सर्वाधिक 100+ साझेदारियां
26 तेंदुलकर-गांगुली (176 पारियां), 20 दिलशान – संगकारा (108), 19 रोहित-कोहली (101)*, 18 रोहित – शिखर (117)



