रिखणीखाल में 103 करोड़ की 11 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

रिखणीखाल, 26 अक्तूबर। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज रिखणीखाल में आयोजित शहीद स्मरण समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने 102.82 करोड़ रुपये की 11 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और पारंपरिक तरीके से ओखली में धान कूटा और स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है। साथ ही सैनिकों के भूमि क्रय पर 25 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी छूट दी जा रही है। धामी ने कहा कि देहरादून में बन रहा भव्य सैन्य धाम शीघ्र लोकार्पित किया जाएगा।
स्वास्थ्य, पशु सेवा, हैलीपैड और अतिथिगृहों का निर्माण शामिल
उन्होंने रिखणीखाल और आसपास के क्षेत्रों में कई नई योजनाओं की घोषणा की, जिनमें सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों, पशु सेवा केंद्रों, पंपिंग योजनाओं, हैलीपैड और अतिथि गृहों का निर्माण शामिल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रवाद और जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए कार्य कर रही है। यूसीसी, नकल विरोधी कानून, लैंड जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे ऐतिहासिक कदम सुशासन की दिशा में मील का पत्थर हैं। कार्यक्रम में विधायक महंत दिलीप रावत, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सेना अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहीद परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।



