देहरादून। उत्तराखंड भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में यह तय हो गया कि विधानसभा का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। बैठक में प्रत्याशियों के पैनल पर भी विचार हुआ और सूची को शार्ट लिस्ट करने के बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया गया। एक सीट से कम के कम पांच प्रत्याशियों का पैनल भेजा गया है। लगफग 160 से ज्यादा नाम सामने आए हैं। कल रविवार को प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी। उधर, कोरोना को देखते हुए तय किया गया कि घर-घर जाकर संपर्क को ही वरीयता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया को बताया कि भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन के मद्देनजर सभी 70 सीटों के लिए पैनल को अंतिम रूप दे दिया गया। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में समिति की बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। अब यह पैनल दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को सौंपा जाएगा, जो टिकट का निर्धारण करेगा। रविवार को पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक भी है। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे।