खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

भारत ने रोका 7 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, दो नवंबर को अफ्रीका से खिताबी जंग

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी मह‍िला व‍िश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार (30 अक्टूबर) को भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से धूल चटाई. वर्ल्ड कप इतिहास का ये सबसे बड़ा रन चेज है. इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड के फाइनल में जगह बना ली है. अब 2 नवंबर को उसक मुकाबला फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है.

भारत ने रोका गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ
भारतीय महिला टीम ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। भारत ने जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत ने जैसे ही जीत का चौका लगाया मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा रॉड्रिग्ज भावुक हो गईं और अपने आंसू नहीं रोक सकीं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर 338 रन बनाए थे। जवाब में भारत के लिए जेमिमा ने शतक लगाया और कप्तान हरमनप्रीत के साथ तीसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई थी, लेकिन भारतीय टीम ने एलीस हीली की टीम का विजयी अभियान रोक दिया। भारत का अब रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था।

अंत तक टिकी रहीं जेमिमा
हरमनप्रीत भले ही आउट हो गईं, लेकिन जेमिमा अंत तक टिकी रहीं और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत के लिए हरमनप्रीत और जेमिमा के अलावा ऋचा घोष ने 26 और दीप्ति शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया, जबकि अमनजोत कौर आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहीं।

सात बार जीत चुकी है आस्ट्रेलिया
बता दें कि ऑस्ट्रेल‍िया की महिला टीम 7 बार महिला ODI वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं भारतीय महिला टीम पहली बार इस ख‍िताब को जीतने की जुगत में है. भारतीय टीम महज 2 बार 2005 और 2017 में महिला ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ध्यान रहे 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेल‍िया को ही हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

तेंदुलकर बोले- तिरंगा यूं ही लहराता रहे
इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा “फैब्युलस विक्ट्री! जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार नेतृत्व किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से खेल को जीवित रखा। तिरंगा यूं ही लहराता रहे। वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमारी महिलाएं सच्चे अर्थों में सशक्त हैं। उनका समर्पण, दृढ़ निश्चय और कभी हार न मानने वाला रवैया आज दिखा है। उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि यह जीत केवल मैदान की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

युवराज सिंह ने जीत को बताया ऐतिहासिक
महिला विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा “कुछ जीतें स्कोरबोर्ड के आंकड़ों से परे होती हैं। यह उन्हीं में से एक थी। दबाव में रहते हुए हरमनप्रीत ने सच्चे लीडर की तरह शांत और आत्मविश्वास से खेला, जबकि जेमिमा ने फोकस और जुनून से करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button