डिग्री कालेज बिथ्याणी, बनबसा और कोटद्वार में हाईब्रिड मोड पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित

यमकेश्वर, 10 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के साथ राजकीय महाविद्यालय बनबसा एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार ने संयुक्त तत्वाधान में 10 नवंबर 2025 को हाईब्रिड मोड पर एक राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया, जिसका विषय था “उत्तराखंड : 25 वर्षों कि सामाजिक यात्रा उपलब्धियां, चुनौतियां और भविष्य की दिशा”।


इस सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर बी एस बिष्ट एवं प्रोफ़ेसर प्रशांत कुमार सिंह के साथ ही प्रोफ़ेसर ए एन सिंह थे। संगोष्ठी में आभासीय माध्यम से तक़रीबन सौ लोगों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी के निदेशक प्रोफ़ेसर DS नेगी, प्राचार्य PG कॉलेज कोटद्वार रहे। इसके साथ ही प्रोफ़ेसर डॉक्टर आनन्द प्रकाश सिंह एवं प्रोफ़ेसर डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा ने पेट्रोन के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संदीप कुमार सिंह राजकीय PG कॉलेज कोटद्वार ने किया।



