कोटद्वार। कोटद्वार में नगर निगम क्षेत्र की सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हर कोई परेशानी झेल रहा है। मुख्य सड़कें तो छोड़िए राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लगी दुकानों के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। क्षेत्रवासी विगत कई वर्षों से प्रशासन से अतिक्रमण का दुखड़ा रो रहे हैं, लेकिन तमाम शिकायत करने के बाद भी पुलिस व प्रशासन इस ओर मौन बना हुआ है।
कुछ सप्ताह पूर्व कोतवाली में आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान को इस जटिल समस्या से अवगत भी करवाया था। कार्यक्रम में एसएसपी ने अतिक्रमण के खिलाफ जल्द कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक तो ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा है कि इस ओर कोई कार्रवाई की गई हो।
हालत यह है कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण हर कोई परेशान है। इस ओर जब प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा तो निडर व्यापारियों ने नाली के बाहर तक अपनी दुकानें लगा दी रखी हैं। अतिक्रमण के कारण शहर की अधिकांश सड़कें गली में तब्दील हो गई हैं। ऐसे हालात दुपहिया हो या पैदल यात्रियों में हर समय दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।