खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

जडेजा और ऋषभ पंत ने टेस्ट में हासिल की विशेष उपलब्धि, टेस्ट क्रिकेट में दोनों के नाम अमर

Listen to this article

कोलकाता, 15 नवम्बर। भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान विशेष उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। दुनिया के शीर्ष ऑलराउंडर जडेजा ने यह उपलब्धि कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की है।

एलीट सूची में शामिल हुए जडेजा
जडेजा टेस्ट प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल करने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। अपना 88वां टेस्ट मैच खेल रहे जडेजा को 4000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 10 रनों की जरूरत थी। दूसरे दिन जैसे ही उन्होंने 10 रन बनाए, उनके टेस्ट में 4000 रन पूरे हो गए और जडेजा इस विशेष सूची में शामिल हो गए। जडेजा से पहले कपिल देव, इयान बाथम और डेनियल विटोरी टेस्ट में 4000 रन और 300 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं।

सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी
जडेजा सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। जडेजा ने 88 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। सिर्फ बॉथम इस मामले में उनसे आगे हैं जिन्होंने 72वें टेस्ट मैच में 4000 रन और 300 विकेट पूरे किए थे। जडेजा भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं। बल्ले से उनका औसत 38 से अधिक है। उन्होंने छह शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 15 फाइव विकेट हॉल हैं।

ऋषभ पंत ने बनाया महारिकॉर्ड…वीरेंद्र सहवाग छूट गए पीछे, इस मामले में बने नंबर वन
ऋषभ पंत टेस्ट में भारत के नए सिक्सर किंग बन गए हैं. पंत ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन हासिल की. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने इस दौरान दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से सबसे अधिक 90 छक्के लगाए थे. पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी की है.उन्होंने पहली पारी में बड़ा स्कोर तो नहीं बनाया लेकिन दो छक्के जड़कर वह अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करने में सफल रहे, जिसे तोड़ने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी मेहनत करनी होगी.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक समान 90-90 छक्के थे.पंत ने केशव महाराज की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्का जड़कर सहवाग को पीछे छोड़ दिया. पंत के टेस्ट क्रिकेट में 92 छक्के हो गए हैं. जो इस फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक छक्के हैं. पंत और सहवाग के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा (88), रवींद्र जडेजा (80) और एमएस धोनी (78) का नंबर आता है. पंत ने पहली पारी में 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button