
कोटद्वार, 19 नवम्बर। लालढांग–चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर कोटद्वार के युवा बुधवार को प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसी बीच, इस मार्ग से जुड़े मामले में वन विभाग द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इंटरवेंशन एप्लीकेशन की सुनवाई अब 10 दिसंबर तक टल गई है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम कंडवाल की अगुवाई में युवाओं ने सचिवालय में प्रमुख सचिव से मुलाकात की। कंडवाल ने बताया कि प्रमुख सचिव ने उन्हें सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क निर्माण के पक्ष में है और इसलिए मामले की मजबूत पैरवी की जा रही है। सरकार ने इस प्रोजेक्ट से जुड़ी लगभग सभी अड़चनें दूर कर दी हैं और अब अंतिम आदेश का इंतज़ार है।
इधर, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व कोटद्वार निवासी रोहित डंडरियाल ने बताया कि इस मामले की सुनवाई 10 दिसंबर तक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वे भी क्षेत्रीय जनता की ओर से सड़क निर्माण के समर्थन में एक इंटरवेंशन याचिका दाखिल करेंगे।
लालढांग मार्ग निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन 68वें दिन भी जारी
कण्वघाटी/कोटद्वार। लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चिल्लरखाल में बुधवार को 68वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। धरने पर बैठने वालों में प्रवीण थापा, रविंद्र सौंद, मदन सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह, टेकराम अमोली, जगदीश अमोली, नारायण सिंह, मोहन चंद जोशी, सुभाष त्यागी, अमित अमोली, नरेश धस्माना, सुशीला जोशी, हेमा नेगी आदि शामिल रहे।



