देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
10वीं पास ITI वालों के लिए निकली मेट्रो में भर्ती, फॉर्म फीस 100 रुपये, last date 22nd जनवरी

10वीं तक पढ़ाई करने के बाद आप मेट्रो के साथ अपना करियर बना सकते हैं। कोलकाता मेट्रो रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती घोषित की है। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mtp.indianrailways.gov.in से भर्ती विज्ञापन चेक कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन की विंडो 23 दिसंबर 2025 से खुलेगी। इसके बाद उम्मीदवार 22 जनवरी 2026 तक इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे।
जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय मेट्रो रेलवे, कोलकाता
पद का नाम-अप्रेंटिस (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंजीनियर, वेल्डर)
पदों की संख्या-128
आवेदन शुरू होने की तारीख-23 दिसंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख-22 जनवरी 2026
योग्यता-10वीं पास
आयुसीमा-15-24 वर्ष
चयन प्रक्रिया-फॉर्म में भरी डिटेल्स के जरिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भर्ती का नोटिफिकेशन–https://mtp. indianrailways.gov.in/uploads/ files/1764597652490-Act% 20apprentices%202026-27.pdf
आवेदन करने का लिंक–https://www. apprenticeshipindia.gov.in/
मेट्रो अप्रेंटिस के लिए योग्यता क्या चाहिए?
आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट NCVT/SCVT से प्राप्त किया होना चाहिए। एज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार ने कम से कम 15 साल की उम्र पूरी कर ली हो और अधिकतम 24 साल का न हुआ हो। जो उम्मदवार रिजर्व कैटेगिरी से होंगे, उन्हें अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
आवेदन कैसे करें?
इस अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थियों को पहले आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद मेट्रो रेलवे/कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट पर mtp.indianrailways.gov.in पर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
अपना नाम, जन्मतिथि, कैटेगिरी, पता, अंकों की जानकारी सबकुछ ध्यान से सभी बॉक्स में भरें।
आपके सर्टिफिकेट में मौजूद जानकारी फॉर्म की डिटेल्स से मैच होनी चाहिए। सबकुछ भरने के बाद अपना कलरफुर फोटोग्राफ स्कैन करें , जो तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो। इस फोटो की आपके पास कम से कम 10 कॉपी होनी चाहिए।
इसके बाद हस्ताक्षर भी स्कैन करके JPG/JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
10वीं की मार्कशीट, आईटीआई सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र और अन्य सर्टिफिकेट भी स्कैन करके पीडीएफ फाइल में अपलोड कर दें।
एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
मेट्रो रेलवे की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला कैंडिडेट्स के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं है। ये अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।



