UP बोर्ड एग्जाम 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगे, एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी

लखनऊ, 18 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) ने UP बोर्ड परीक्षा 2026 की सेंटर लिस्ट जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना एग्जाम सेंटर चेक कर सकते हैं। साथ ही बोर्ड, एग्जाम सेंटर को लेकर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन उठाने का मौका भी दिया है।
बोर्ड द्वारा जारी की गई फाइनल लिस्ट में पूरे राज्य में 7,448 एग्जाम सेंटर शामिल हैं, जहां सालाना बोर्ड एग्जाम होंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल पोर्टल पर पब्लिश की गई अपने जिले की लिस्ट को वेरिफाई कर लें।
कहां चेक करें यूपी बोर्ड एग्जाम सेंटर की लिस्ट?
यूपी बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, साल 2026 की हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षाओं के लिए अप्रूवल के बाद एग्जाम सेंटर्स की लिस्ट ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है। एग्जाम सेंटर की लिस्ट परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर देखी जा सकती है। इसमें जिलेवार एग्जाम सेंटर के नाम और सेंटर कोड दिए गए हैं।
एग्जाम सेंटर की लिस्ट देखने के लिए इस https://school.upmsp.edu.in/CenterList.aspx पर क्लिक करें-
22 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्ति
UP बोर्ड ने एग्जाम सेंटर की अप्रूवल लिस्ट जारी कर आपत्ति (अगर कोई हो) दर्ज करने का भी मौका दिया गया है। नोटिस में लिखा है, ‘परिषद की वेबसाइट पर अपलोड/ प्रदर्शित परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) के सम्बन्ध में अगर कोई आपत्ति/शिकायत हो तो इस संबंध में छात्र/ अविभायक / प्रधानाचार्य / प्रबन्धक युक्तियुक्त कारणों / साक्ष्यों सहित संबंधित विद्यालय की आई.डी. से अपना ऑब्जेक्शन 22 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।
एग्जाम सेंटर पर कहां दर्ज करें आपत्ति?
ऑब्जेक्शन उठाने के लिए परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर जाना होगा। ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2025 तक है।’ जमा की गई सभी ऑब्जेक्शन को डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर रिव्यू करेंगे, उन्हें एड्रेस करेंगे और फिर अप्रूव्ड लिस्ट अपलोड करेंगे। डिस्ट्रिक्ट सेंटर डिटरमिनेशन कमिटी की रिकमेंडेशन मिलने के बाद ही इसे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। हालांकि, आपत्तियों का समाधान होने के बाद जिला समिति द्वारा केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। बोर्ड ने साफ कहा है कि इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
यहां देखें एग्जाम डेट
UP बोर्ड एग्जाम 2026, 18 फरवरी 2026 से शुरू होने वाले हैं। एग्जाम 12 मार्च 2026 को खत्म होंगे। थ्योरी एग्जाम से पहले, UP बोर्ड क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम करवाएगा। बोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, UPMSP क्लास 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम दो फेज में होंगे-पहला फेज 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2026 तक होगा, जबकि दूसरा फेज 29 और 30 जनवरी, 2026 को होगा।



