देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
रेलवे में ITI पास वालों के लिए बिना परीक्षा 550 पदों पर भर्ती, 7 जनवरी है लास्ट डेट

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना लाखों युवाओं का है। लेकिन तैयारी करने वालों की संख्या इतनी बड़ी है कि सबको जॉब मिलना बहुत मुश्किल है। ऐसे में आप रेलवे का साथ अपना करियर शुरू करने के लिए कुछ दूसरे रास्ते भी अपना सकते हैं। रेलवे कोच फैक्ट्री ने अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा केवल मार्क्स के बेस पर किया जाएगा। इस अप्रेंटिसशिप वैकेंसी में अभ्यर्थी आरसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
रेलवे कोच फैक्ट्री रेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक सरकारी कंपनी है। जिसमें अभ्यर्थियों को फिटर, वेल्डर, पेंटर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर समेत विभिन्न ट्रेड्स में काम सीखने का मौका मिलेगा।
भर्ती निकाय-रेलवे कोच फैक्ट्री (RCF) (कपूरथला)
पद का नाम-अप्रेंटिसशिप
पदों की संख्या-550
विज्ञापन संख्या-A-1/2025
आवेदन शुरू होने की तारीख-9 दिसंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख-7 जनवरी 2025
योग्यता-10वीं पास+ आईटीआई
आयुसीमा-15-24 वर्ष तक
स्टाइपेंड/सैलरी-सरकारी नियमानुसार
चयन प्रक्रिया-मेरिस बेस पर शॉर्टलिस्टिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन
भर्ती का नोटिफिकेशन–https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/126070067.cms
आवेदन करने का लिंक–https://rcf. indianrailways.gov.in/
रेलवे अप्रेटिंस के लिए योग्यता क्या चाहिए?
आवेदकों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ में आप जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप करना चाहते हैं, उसमें आईटीआई का सर्टिफिकेट भी हो। इसके अलावा उम्मीदवार ने 7 जनवरी 2026 को न्यूनतम 15 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो और अधिकतम 24 साल का न हुआ हो। जो अभ्यर्थी रिजर्व कैटेगिरी से होंगे उन्हें ऊपरी एज लिमिट में सरकारी नियमों के मुताबिक छूट भी मिलेगी।
ट्रेड का नाम पदों की संख्या/वैकेंसी
फिटर 150, वैल्डर (G&E) 80, मैकेनिस्ट 20, पेंटर (G) 30, कारपेंटर 30, इलेक्ट्रीशियन 70, AC & Ref. मैकेनिक 30, मैकेनिक (मोटर व्हीकल) 20, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 20, कुल 550.
अप्लाई कैसे करें?
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं। इसके बाद अपनी कुछ बेसिक डिटेल्स के जरिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा।
इसके जरिए आपको वेबसाइट पर फिर से लॉगइन करना होगा।
अब अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि अपनी 10वीं की मार्कशीट के मुताबिक भर दें। स्पेलिंग मैच होनी चाहिए। नहीं तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपको दिक्कत हो सकती है।
इसके बाद अपना पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 20kb-70kb में अपलोड करें।
अपना सिग्नेचर 20-30kb के अंदर री-साइज कर लें।
एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लिकेशन फीस- ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करते वक्त उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस भी देनी होगी। इसका भुगतान आपको ऑनलाइन मोड में करना होगा। कैश/चेक/मनी ऑर्डर/आईपीओ/डिमांड ड्राफ्ट के जरिए फीस स्वीकार नहीं की जाएगी। महिला/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस से छूट दी गई है।



