देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

इंडियन ऑयल में 350+ वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, एग्जाम के लिए मिलेगा रेलवे टिकट का पैसा

Listen to this article
सार्थकपहल.काम। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) 2025 में जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। गुवाहाटी, बरौनी, गुजरात, हल्दिया समेत कई रिफाइनरी में 350 से ज्यादा खाली पदों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
इंडियन ऑयल IOCL भर्ती 2025 के आवेदन शुरू
IOCL ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट पदों पर कुल 394 रिक्तियों की जानकारी दी है। जारी जॉब नोटिफिकेशन अनुसार, आईओसीएल भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। अगर आप भी योग्य हैं और इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो 09 जनवरी 2026 रात 11.55 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन)-232
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (P&U)-37
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (P&U-O&M)-22
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इलेक्ट्रिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट– IV (इलेक्ट्रिकल)-12
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (मैकेनिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट– IV (मैकेनिकल)-14
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)-6
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट-20
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (फायर एंड सेफ्टी)-51
कुल खाली पदों की संख्या-394 पद
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (प्रोडक्शन)-केमिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल टेक्नोलॉजी/ केमिकल टेक्नोलॉजी (फर्टिलाइजर)/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी/ रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या औद्योगिक रसायन विज्ञान) जिसमें सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित पदों के लिए SC/ST उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक हों।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट-IV (P&U)-मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल (प्रोडक्शन) इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) या मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से B.Sc (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री) के साथ बॉयलर कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट (BCC) सेकंड क्लास या अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत बॉयलर अटेंडेंट में नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) जिसमें रिफाइनरी यूनिट के राज्य के सक्षम बॉयलर अथॉरिटी द्वारा सेकंड-क्लास बॉयलर अटेंडेंट कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट के बराबर होने का उचित एंडोर्समेंट हो, जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (P&U-O&M)-मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित पदों के लिए SC/ST उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इलेक्ट्रिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV (इलेक्ट्रिकल)-मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इंडस्ट्रियल कंट्रोल) में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (मैकेनिकल)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- IV (मैकेनिकल)-मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग/मैकेनिकल (प्रोडक्शन) इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)/ जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट-IV (इंस्ट्रूमेंटेशन)-मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन और कंट्रोल इंजीनियरिंग / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा। सामान्य, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंक और आरक्षित/PwBD पदों के लिए SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के मामले में 45% अंक।
जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट B.Sc. (गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान या इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री)। जनरल, EWS और OBC उम्मीदवारों के लिए कुल मिलाकर कम से कम 50% मार्क्स। SC/ST/PwBD उम्मीदवारों के लिए आरक्षित/PwBD पदों के लिए कम से कम 45% मार्क्स।
जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट -IV (फायर एंड सेफ्टी)-इंटरमीडिएट (10+2) पास, साथ में NFSC-नागपुर या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सब-ऑफिसर्स कोर्स और वैलिड हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस।
आयु सीमा
31 दिसंबर 2025 तक अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष है। मैट्रिक पास करने के लिए सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट ही उम्र के सबूत के तौर पर स्वीकार्य डॉक्यूमेंट होगा। अगर संबंधित एजुकेशन बोर्ड द्वारा मैट्रिक सर्टिफिकेट पर जन्मतिथि (DOB) नहीं लिखी है, तो मैट्रिक सर्टिफिकेट के साथ स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट/एडमिट कार्ड/मैट्रिक मार्कशीट जिसमें जन्मतिथि लिखी हो, अतिरिक्त रूप से जमा/अपलोड करना होगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
कंपनी-इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
पद क नाम-जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट और जूनियर क्वालिटी कंट्रोल एनालिस्ट
कुल वैकेंसी-394
आवेदन 20 दिसंबर 2025 से 09 जनवरी 2026 तक
योग्यता-इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा, बीएससी और 12वीं पास
फीस-300 रुपये (आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं)
ऑफिशियल वेबसाइट-https://iocl.com/latest-job-opening
IOCL की ऑफिशियल वेबसाइ iocl.com पर जाएं।
होमपेज पर ‘What’s New’ सेक्शन में ‘Requirement of Non-Executive Personnel in Refineries Division -2025′ लिंक पर क्लिक करें।
यहां ‘Click here to Apply Online’ लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो पहले ‘Click here for New Registration’ पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करें और जरूरी डिटेल्स के साथ फॉर्म भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके एप्लीकेशन फीस जमा करें।
आगे के लिए कंफर्मेशन पेज सेव करें और प्रिंटआउट ले लें।
इन कर्मचारियों को देना होगा NOC
सरकारी/सरकारी विभागों/PSUs/ऑटोनॉमस बॉडीज में काम करने वाले उम्मीदवारों को स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट के समय ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) जमा करना होगा (अगर उन्हें स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है)। ऐसे उम्मीदवारों को, अगर अपॉइंटमेंट दिया जाता है, तो जॉइनिंग के समय अपने एम्प्लॉयर से सही ‘रिलीज ऑर्डर’ जमा करना होगा, जिसके बिना उन्हें जॉइन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इनके लिए कोई फीस नहीं
जनरल, EWS और OBC (NCL) उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के तौर पर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के जरिए 300 रुपये फीस (जो वापस नहीं होगी) जमा करनी होगी। लागू होने वाले बैंक चार्ज उम्मीदवार को ही देने होंगे। वहीं SC/ST/PwBD/ExSM कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से पूरी तरह छूट दी गई है, इन्हें एप्लीकेशन फीस नहीं देनी।
एग्जाम के लिए मिलेगा रेलवे टिकट का पैसा
कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और स्किल/प्रोफिशिएंसी/फिजिकल टेस्ट (SPPT) में शामिल होने वाले SC/ST/PwBD उम्मीदवारों को उनके पते के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और SPPT (अगर शॉर्टलिस्ट होते हैं) की जगह तक और वापस आने का सिंगल सेकंड क्लास रेल किराया सबसे छोटे रास्ते से टिकट दिखाने पर वापस किया जाएगा, बशर्ते दूरी 30 किलोमीटर से कम न हो।
IOCL में कितनी मिलेगी सैलरी?
इंडियन ऑयल की गुवाहाटी (असम), बरौनी (बिहार), वडोदरा (गुजरात), हल्दिया (पश्चिम बंगाल), मथुरा (उत्तर प्रदेश), पानीपत (हरियाणा), डिगबोई (असम), बोंगाईगांव (असम) और पारादीप (ओडिशा) में अपनी रिफाइनरी/पेट्रोकेमिकल यूनिट्स में खाली पदों को भरा जाएगा। यहां नौकरी पाने वालों को अलग-अलग पदों पर 25,000 रुपये से 1,05,000 रुपये तक बैसिक सैलरी मिलती है। युवाओं को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
बता दें कि IOCL ने 22 दिसंबर 2025 को जूनियर इंजीनियर/ आईओसीएल ऑफिसर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट (CBT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 को आयोजित हुए सीबीटी एग्जाम में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button