
यमकेश्वर, 30 दिसम्बर। विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अंतर्गत शीला-काण्डई मोटर मार्ग पर प्रस्तावित 24 मीटर लंबे स्टील पुुल के निर्माण की प्रशासकीय के साथ-साथ वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। ग्रामीण काफी समय से इस मार्ग पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे थे। पुल के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का जताया आभार
यह पुल 158.17 लाख रुपये की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत निर्मित किया जाएगा। पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण विभाग के मंत्री सतपाल महराज का आभार जताया है।
ग्रामीणों को मिलेगी आवागमन से राहत
लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुगम होगी और ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का कहना था कि संबंधित अधिकारियों को इस पुल निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ एवं निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। मंत्री सतपाल महराज का कहना था कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। पुल के बन जाने से स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही परेशानी से निजात मिलेगी।



