
चमोली (आदिबदरी), 4 जनवरी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर प्रातः साढ़े पांच बजे आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट उद्घाटन पर 14 से 20 जनवरी तक महाभिषेक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। मंदिर समिति की बैठक में मुख्य पुजारी चक्रधर थपलियाल ने कपाट उद्घाटन के मुहूर्त की घोषणा की।
रविवार को मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सप्ताहभर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा के बाद निर्णय लिया गया कि 14 जनवरी से गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करेगी। साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट को आमंत्रित किया गया है। मंदिर की प्रथम पूजा में विधायक अनिल नौटियाल भी शामिल होंगे। 15 जनवरी को महिला मंगल दलों और 16 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
बैठक में सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति, अनुष्ठानिक समिति, साज सज्जा, भोजन प्रसाद, शांति व्यवस्था समितियों का गठन किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने बताया कि इस वर्ष भी पर्यटन विभाग सभी मंदिरों की सजावट कर मंदिरों को आकर्षक रूप देगा। बैठक में विजय चमोला को सर्वसम्मति से नया कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, महासचिव हिमेंद्र कुंवर, संरक्षक विनोद नेगी, गैंणा सिंह रावत, नवीन बहुगुणा, नरेश बरमोला, भुवन बरमोला और नंदा पंवार आदि मौजूद रहे।



