गढ़वाल फुटबाल कप : गढ़वाल हीरोज तथा मेरठ स्पोर्टिंग की टीमों ने सेमीफाइनल में बनायीं जगह

कोटद्वार, 7 जनवरी। राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही स्व. शशिधर भट्ट स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता गढ़वाल कप के चौथे दिन बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने एक तरफा मुकाबले में खालसा वॉरियर्स पंजाब को 3-0 से हरा सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं, दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले पर मैच 1-1 की बराबरी पर रहा जिससे मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ। पेनाल्टी शूट आउट में मेरठ स्पॉटिंग ने वैलोसिटी चंडीगढ़ को 4-2 के अंतर से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गढ़वाल हीरोज बनाम खालसा वॉरियर्स पंजाब के बीच खेला गया। पहले हाफ की शुरुआत से ही गढ़वाल हीरोज की टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ के 17वें मिनट में गढ़वाल हीरोज के मिलेंद ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया। दूसरे हाफ में 70वें मिनट में नवीन ने बेहतरीन गोल कर गढ़वाल हीरोज को 2-0 की बढ़त दिला दी। 82वें मिनट में डूडू ने तीसरा गोल कर अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला मेरठ स्पोर्टिंग बनाम वैलोसिटी चंडीगढ़ के बीच हुआ। विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वैलोसिटी चंडीगढ़ की टीम ने जहां अपनी रफ़्तार से सभी को प्रभावित किया। वहीं मेरठ स्पोर्टिंग ने अपने खेल से चंडीगढ़ की टीम को कड़ी टक्कर दी। पहले हॉफ में दोनों ही टीम गोल मारने के लिए संघर्ष करती दिखीं।
दूसरे हाफ के 46वें मिनट में वैलोसिटी चंडीगढ़ की टीम से समाथा अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल करने में कामयाब रहे। दूसरे हाफ के 79वें मिनट में मेरठ स्पॉटिंग के आदित्य तोमर ने बेहतरीन गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अंत तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रही, जिससे मैच पेनल्टी शूटआउट में गया। पेनाल्टी शूटआउट में मेरठ स्पॉटिंग के गोलकीपर विवेक तेवतिया ने बेहतरीन गोल कीपिंग का प्रदर्शन किया। पेनल्टी शूटआउट में मेरठ स्पॉटिंग ने 4-2 से मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। रेफरी की भूमिका प्रकाश, प्रदीप, सुमित, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई।
आज के दो बड़े मुकाबले: क्वार्टर फाइनल
आज 8 जनवरी 2026 को टूर्नामेंट के दो हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे: पहला मैच: 16 वी गढ़वाल रायफल बनाम ऋषिकेश एफसी के मध्य 11 बजे से खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच सिद्धबली यूनाइटेड कोटद्वार बनाम स्ट्राइकर एफसी हरियाणा के मध्य होगा।



