गढ़वाल कप : 16वीं गढ़वाल राइफल्स को हराकर फाइनल में पहुंचा मेरठ स्पोर्टिंग क्लब

कोटद्वार, 10 जनवरी। स्व. शशिधर भट्ट की स्मृति में चल रहे फुटबॉल गढ़वाल कप टूर्नामेंट में शनिवार को सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें मेरठ की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गढ़वाल राइफल्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान मुकाबला देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। फाइनल मुकाबला मेरठ स्ट्राइकर व गढ़वाल हीरोज के मध्य खेला जाएगा।
राजकीय स्टेडियम में आयोजित सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी। स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा हुआ था। टूर्नामेंट में शनिवार को 16 गढ़वाल राइफल्स व मेरठ स्ट्राइकर के मध्य फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला शुरू हुआ। खेल के 26वें मिनट में मेरठ के आदित्य तोमर ने गढ़वाल राइफल्स के डिफेंस को चीरते हुए गेंद को पोस्ट में पहुंचा कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मेरठ के स्ट्राइकर यही नहीं रूके और 40वें मिनट में आशु ने गढ़वाल राइफल्स के गोलकीपर को छकाते हुए टीम के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
मैच के दूसरे हाफ में गढ़वाल राइफल्स ने मैच में वापसी के प्रयास किए। इस प्रयास में गढ़वाल राइफल्स के अनुज ने मेरठ की रक्षा पंक्ति को भेद स्कोर को 2-1 कर दिया। लेकिन, इसके बाद गढ़वाल राइफल्स की टीम कोई गोल न कर सकी और मेरठ ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
इस मौके पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, सुमन कोटनाला, गिरिराज सिंह रावत, समिति के अध्यक्ष अरूण भट्ट, महासचिव सुनील रावत, उपाध्यक्ष मनीष भट्ट, अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत, धीरेंद्र सिंह कंडारी, शिवम नेगी सहित अन्य मौजूद रहे। सुरदीप सिंह गुसाईं, तरुण इष्टवाल व मेहरबान सिंह नेगी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।



