उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

9 दिन की नजवात बच्ची का माता-पिता ने किया देहदान, ऋषिकेश एम्स में हुई थी मौत

Listen to this article

ऋषिकेश, 12 जनवरी। कहा जाता है कि माता-पिता के लिए अपनी संतान के शव को कंधा देना दुनिया का सबसे भारी बोझ होता है, लेकिन चमोली के एक दंपत्ति ने इस दु:ख की घड़ी में भी जो साहस दिखाया उसने मानवता और समाज के सामने एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसे भविष्य में समाज हमेशा याद रखेगा। इस दंपत्ति ने अपनी महज 9 दिन की मृत बेटी का शरीर मेडिकल साइंस रिसर्च के लिए एम्स ऋषिकेश को दान कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक 9 दिन पहले श्रीनगर बेस अस्पताल में जब इस नन्हीं परी का जन्म हुआ था तो परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. जन्म के साथ ही मासूम एक गंभीर आंतरिक बीमारी की चपेट में आ गई. माता हंसी और पिता संदीप राम बेहतर इलाज की उम्मीद में उसे एम्स ऋषिकेश लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की हर संभव कोशिश की.लेकिन उनकी कोशिश नाकामयााब साबित हुई। एक जटिल सर्जरी भी हुई, लेकिन मासूम की सांसों की डोर टूट गई.

बेटी के जाने के गम में डूबे माता-पिता जब बदहवास थे, तब मोहन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीडर संचित अरोड़ा और लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष गोपाल नारंग ने उनसे संपर्क किया और उन्हें देहदान के महत्व के बारे में बताया. महत्व जानकर माता-पिता ने अपने आंसुओं को पोंछते हुए बेटी के देह दान का कठोर और महान निर्णय लिया. मोहन फाउंडेशन के प्रोजेक्ट लीडर संचित अरोड़ा ने बताया कि संदीप राम और हंसी का 6 साल का एक बेटा है.

बता दें कि इससे पहले भी देहरादून में एक देहदान का मामला सुर्खियों में आया था. यहां राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में ढाई दिन की बच्ची का देहदान किया गया का गया था. जन्म के साथ ही बच्ची को हृदय संबंधी रोग बीमारी थी, लेकिन डॉक्टर से भी बचा नहीं पाए थे. ये मामला साल दिसंबर साल 2024 का था. देहरादून में पहली बार उत्तराखंड में ही ढाई दिन की बच्ची का देहदान किया गया था. मोहन और दधीचि देहदान समिति ने बच्ची के माता-पिता को देहदान करवाने के लिए प्रेरित किया था.

इससे पहले साल 2025 में लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि और मोहन फाउंडेशन के सहयोग से पांच दिन के नवजात बच्चे का शव देहरादून स्थित ग्राफिक एरा मेडिकल कॉलेज को दिया गया था. उत्तराखंड में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है, जहां माता-पिता ने दिल पर पत्थर रखकर समाज को एक मिसाल देने का काम किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button