उत्तराखंडक्राइमशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

पौड़ी में फिर गुलदार, नेपाली मूल के व्यक्ति को मार डाला, गुस्से में सड़कों पर उतरे लोग

Listen to this article

कोटद्वार, 15 जनवरी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में फिर गुलदार का हमला हुआ है. जहां गुलदार ने बाड़ा गांव में नेपाली मूल के एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं, गुलदार के हमले की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा और उन्होंने वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों का कहना है कि बाड़ा के पास स्थित गांव गजल्ड में भी पहले गुलदार के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं. उस समय गुलदार को शूट किए जाने के बाद कुछ समय तक लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर गुलदार की सक्रियता से लोगों में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग का घेराव करते हुए इस गुलदार को भी तत्काल शूट करने की मांग उठाई है. उनका कहना है कि जब तक गुलदार को मारने का आदेश नहीं दिया जाता, तब तक शव को मौके से ले जाने नहीं दिया जाएगा.

घटना के बाद से क्षेत्र में लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

बाड़ा गांव में गुलदार ने नेपाली मूल के व्यक्ति को बनाया निवाला: जानकारी के मुताबिक, गुरुवार यानी 15 जनवरी को बाड़ा गांव में गुलदार के हमले में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान लक्ष्मण (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि लक्ष्मण मकर संक्रांति पर्व के चलते सुबह नहाने के लिए घर से निकले थे, तभी सड़क किनारे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें अपना निवाला बना लिया.

गुलदार उसे सड़क से काफी दूर जंगल की ओर घसीट ले गया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जहां गुस्साए ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया. उधर, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है.

गुलदार को शूट करने की मांग ग्रामीणों की ओर से की रही है. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है. जैसे ही उच्च स्तर से आदेश मिलेंगे, उसी अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी.“- महतिम यादव, डीएफओ पौड़ी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button