
सार्थक पहल.काम। भारतीय रिजर्व बैंक में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। आरबीआई ने हाल ही में ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर नई भर्ती की घोषणा की है। 572 पदों पर नया वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसे आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in या opportunities.rbi.org.in से चेक कर सकते हैं। ऑफिस अटेंडेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने इस भर्ती के लिए 10वीं पास योग्यता मांगी है। ऐसे में जो भी कैंडिडेट गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं, वो इस भर्ती में भी अप्लाई कर सकते हैं।
कहां कितनी वैकेंसी
आरबीआई ने यह वैकेंसी कानपुर-लखनऊ, नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जयपुर, मुंबई, हैदराबाद समेत अपने 14 ऑफिस के लिए निकाली हैं। सबसे ज्यादा वैकेंसी यूपी में हैं। अहमदाबाद-29, बैंगलुरु-16, भोपाल-4, भुवनेश्वर-36, चंडीगढ़ -2, चैन्नई-9, गुवाहटी-52, हैदराबाद-36, जयपुर-42, कानपुर & लखनऊ यूपी-125, कोलकाता-90, मुंबई-33, नई दिल्ली-61, पटना-37, कुल-572
आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट के लिए योग्यता?
शैक्षिक योग्यता: संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं स्टैंडर्ड (S.S.C./मैट्रिकुलेशन) पास होना चाहिए, जो उस रिक्रूटिंग ऑफिस के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में आता हो। उम्मीदवार 01/01/2026 तक अंडरग्रेजुएट होना चाहिए। ग्रेजुएट और उच्च योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
आयुसीमा: आवेदकों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष तक होनी चाहिए। जन्मतिथि के हिसाब से देखें तो उम्मीदवारों का जन्म 02 जनवरी 2001 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद का नहीं होना चाहिए। दोनों तिथियों की भी गणना की जाएगी। जो कैंडिडेट्स रिजर्व कैटेगिरी से हैं, उन्हें एज लिमिट में छूट भी मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी जिस रिक्रूटिंग ऑफिस में आवेदन कर रहे हैं, वहां की भाषा में (कुशल लिखना ,बोलना, पढ़ना) होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
भर्ती निकाय-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
पद का नाम-ऑफिस अटेंडेंट
पदों की संख्या-572
ऑफिशियल वेबसाइट-opportunities.rbi.org. in
आवेदन शुरू होने की तारीख-15 जनवरी 2026
आवेदन करने की अंतिम तिथि-4 फरवरी 2026
योग्यता-10वीं पास
सैलरी-24250-53550 रुपये बेसिक पे होगा। HRA को हटाकर बाकी सभी भत्तों को मिलाकर महीने की सैलरी करीब ₹46029 रुपये होगी।
भर्ती का नोटिफिकेशन–https:// navbharattimes.indiatimes.com/ photo/126540819.cms
आवेदन करने का लिंक-https://ibpsreg.ibps.in/ rbipodec25/
आवेदन शुल्क-सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों- 450+18%GST
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/एक् ससर्विसमैन- 50+18% GST
स्टाफ– निशुल्क
रिटन एग्जाम की टेंटेटिव डेट-28 फरवरी और 1 मार्च 2026
आवेदन कैसे करें?
आवेदन के लिए आपको आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा।
यहां Career सेक्शन में आपको ऑफिस अटेंडेंट भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल्स मिलेंगी।
Recruitment for the Post of Office Attendant-PY 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
यहां से आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर री-डायरेक्ट हो जाएंगे। अगर आप वेबसाइट पर नए हैं, तो पहले रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
इसके बाद लॉगइन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर लॉगइन करें।
अब Apply सेक्शन में जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भरने का प्रोसेस पूरा करें।
अपनी डिटेल्स भरने के बाद SAVE AND NEXT करते जाएं। इससे आपकी सभी जानकारियां सेव होती जाएंगी। अब डॉक्यूमेंट अपलोड वाले सेक्शन में अपना लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आरबीआई की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।



