द डायरी ऑफ मणिपुर की शूटिंग, आसन बैराज डाकपत्थर और कालसी में भी फिल्माए गए गाने

विकासनगर, 15 जनवरी। बॉलीवुड के चर्चित निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के गाने उत्तराखंड के आसन बैराज, डाकपत्थर और कालसी जैसे इलाकों में फिल्माए गए हैं, जहां फिल्म की शूटिंग देहरादून, विकासनगर और मसूरी में भी चल रही है, जो एक सच्ची मणिपुर लव स्टोरी पर आधारित है और इसमें मोनालिसा मुख्य भूमिका में हैं। देहरादून, विकासनगर, मसूरी और आसपास के इलाकों के बाद वीरवार को फिल्म के गाने विकासनगर क्षेत्र के आसन बैराज, डाकपत्थर और कालसी क्षेत्र में फिल्माए गए।

महाकुंभ में वायरल मोनालिसा मुख्य अभिनेत्री के रूप में इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उनके साथ मुख्य भूमिका में अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी नजर आएंगे। वहीं, बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी फिल्म का हिस्सा हैं। स्थानीय कलाकार विष्णु दुबे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। मौके पर मूवी के सह-निर्माता पंजाब सिंह मजीठिया ने बताया कि मूवी के दो बड़े गाने जिनका शूट विकास नगर से लगते क्षेत्र में हुआ। गानों को पहाड़ों के बीच खूबसूरत लोकेशन में फिल्माया गया। इसके कोरियोग्राफ निर्मल सिंह थे।
मौके पर निर्देशक सनोज मिश्रा,सह-निर्माता पंजाब सिंह मजीठिया, सह-निर्देशक रुद्रा, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सत्या, प्रोडक्शन हेड पवन, आर्ट डायरेक्टर भूपेश सहित पूरी टीम मौजूद रही। मणिपुर की एक लव स्टोरी पर आधारित यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को गहराई से छूती है। फिल्म की टीम उत्तराखंड के लोकेशंस का भरपूर प्रयोग कर रही है। जो दर्शकों को मनोरम दृश्य प्रदान करेगा। फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
मुख्य कलाकार: मोनालिसा बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, साथ में अभिषेक त्रिपाठी और अमित राव भी हैं।



