उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा
उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू, लिखित परीक्षा 21 फरवरी से 20 मार्च तक

रामनगर, 16 जनवरी। उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा शुक्रवार से शुरु हो गई है। यह परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का कार्यक्रम छह जनवरी को जारी हो चुका है। इसमें लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक होंगी।
लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा एक माह तक चलेंगी। इस बार लिखित परीक्षा के लिए 1261 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 156 संवेदनशील व छह अतिसंवेदनशील केंद्र हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षा में कुल 21,6121 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए आवेदन किया है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू हो गई हैं, जो 15 फरवरी तक चलेंगी।
नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल 2026 से होगी, जिससे स्कूलों को समय पर ग्रीष्मकालीन अवकाश और अगले सत्र की तैयारियां करने में सुविधा मिलेगी। प्रश्नपत्र बनाने की जिम्मेदारी एससीईआरटी को दी गई है। एससीईआरटी द्वारा तैयार प्रश्नपत्र निदेशालय को मिलते ही मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अलग से उपलब्ध कराए जाएंगे।
वार्षिक गृह परीक्षा कक्षा 9 वीं और 11 वीं (माध्यमिक स्तर) के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जाती है, जो बोर्ड परीक्षा से पहले उनकी तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होती हैं और इनके अंक छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन में शामिल किए जाते हैं।
डॉ. मुकुल कुमार ने पत्र में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों कहा कि वे अपने-अपने जनपदों में इस कार्यक्रम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें, ताकि छात्रों को समय पर परिणाम मिल सकें और नया शैक्षिक सत्र सुचारु रूप से शुरू हो सके। इससे राज्य के लाखों विद्यार्थी प्रभावित होंगे।



