कड़ाके की ठंड में युवाओं ने अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल में दिखाया अपना दमखम

कोटद्वार, 18 जनवरी। विक्टोरिया क्रॉस, गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के चौथे दिन रविवार को अग्निवीर जीडी के पदों के लिए चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जनपद के पंजीकृत 1168 में से 1125 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच युवाओं में अग्निवीर भर्ती के प्रति खासा उत्साह नजर आया।
रविवार सुबह कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित भर्ती रैली के चौथे दिन चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग के युवाओं ने प्रतिभाग किया। भर्ती रैली के लिए रात दो बजे से ही प्रवेश स्थल काशीरामपुर तल्ला स्थित मैदान में युवा जुटने शुरू हो गए थे। आधार कार्ड सत्यापन व प्रवेश पत्रों की जांच के बाद युवाओं को भर्ती मैदान में ले जाया गया। इस दौरान युवाओं ने फिजिकल (शारीरिक मापदंड) में अपना दमखम दिखाया।
सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए आगे ले जाए गए। सेना के विशेषज्ञों ने अन्य शारीरिक दक्षता जांची और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की। अगले चरण में चयनित युवाओं का मेडिकल परीक्षण होगा। प्रतिभागी युवाओं में से आधे युवा ही निर्धारित समय में दौड़ पूरी कर पाए।
आज रुद्रप्रयाग व टिहरी जनपद के 1158 युवा करेंगे प्रतिभाग
अग्निवीर भर्ती रैली के पांचवें दिन सोमवार को रुद्रप्रयाग व टिहरी जनपद के 1158 युवा प्रतिभाग करेंगे।



