गैर हिंदू पोस्टर विवाद के बाद अब हर की पैड़ी से RSS के हिंदू सम्मेलन का शंखनाद

देहरादून, 20 जनवरी। धर्मनगरी हरिद्वार में 2027 में होने वाले अर्ध कुंभ मेले से पहले आरएसएस हिंदू और हिंदुत्व का मुद्दा भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. बीते दिनों हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं के प्रवेश वर्जित के पोस्टर के बाद अब आरएसएस हर की पैड़ी पर ही एक बड़ा आयोजन करवाने जा रहा है. 25 जनवरी को होने जा रहे इस हिंदू सम्मेलन में हरिद्वार में गैर हिंदू मामले के साथ ही अन्य मंदिरों से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत होगी.
गैर हिंदू पोस्टर विवाद के बाद हर की पैड़ी पर आरएसएस का हिंदू सम्मेलन
मां गंगा हिंदू सम्मेलन समिति और गंगा सभा के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. सम्मेलन से पहले हरिद्वार में एक विशाल और भव्य यात्रा भी निकाली जाएगी जो विभिन्न क्षेत्रों से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी. आयोजन से जुड़े लोगों का कहना है कि यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का प्रतीक होगी.
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने बताया कि- यह सम्मेलन 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे हर की पैड़ी स्थित संजय पुल के समीप मां गंगा की पावन धरा पर आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व जागरण और हिंदू समाज को एक मंच पर लाना है. वर्तमान समय सनातन और हिंदू समाज के लिए स्वर्णिम युग है. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण इस पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. इसी चेतना को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
-नितिन गौतम, अध्यक्ष, श्री गंगा सभा-



