सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मार्केटिंग ऑफिसर के 350 पद खाली, 3 फरवरी है लास्ट डेट

सार्थक पहल.काम। बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में नई वैकेंसी की अपडेट आई है। हाल ही में इस बैंक ने मार्केटिंग ऑफिसर और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर की वैकेंसी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। 20 जनवरी 2026 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। जो कैंडिडेट्स सरकारी बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, खासकर उनके लिए यह बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है।
इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक मार्केटिंग ऑफिसर के 300 और फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर के 50 पद भरेगा। यानी कुल मिलाकर 350 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
बैंक-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI)
पद का नाम-फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर स्केल III और मार्केटिंग ऑफिसर स्केल I
पदों की संख्या-350
ऑफिशियल वेबसाइट-centralbank.bank.in
आवेदन शुरू होने की तारीख-20 जनवरी 2026
आवेदन करने की आखिरी तारीख-3 फरवरी 2026
लिखित परीक्षा (संभावित)-फरवरी/ मार्च 2026
इंटरव्यू कब होगा? (संभावित)-मार्च/अप्रैल 2026
आयुसीमा-22 से 30/35 वर्ष तक पोस्टवाइज। ऊपरी उम्र में नियमानुसार रिजर्वेशन भी मिलेगा।
सैलरी-पदानुसार 48,480-1,05,380 रुपये प्रति माह तक मिलेगी।
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा, इंटरव्यू
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://centralbank.bank.in/sites/default/files/Recruitment%20of%20Foreign%20Exchange%20officer%20in%20Scale%20III%20%26%20Marketing%20officer%20in%20Scale%20I%20in%20Specialist%20category.pdf
आवेदन करने का लिंक-https://ibpsreg.ibps.in/cbidec25/
सेंट्रल बैंक भर्ती के लिए योग्यता क्या चाहिए?
फॉरेन एक्सचेंज ऑफिसर (स्केल III): ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE)/ यूजीसी से फुल टाइम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित फील्ड में CFA/CA, MBA वालों के वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा (IIBF) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस से फॉरेन एक्सचेंज ऑपरेशंस में सर्टिफिकेट किया हो। 5 साल का अनुभव भी चाहिए।
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I): AICTE/UGC से MBA/बिजनेस एनालिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (PGDBM)/ बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा/प्रोग्राम मैनेजर या मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। संबंधित विषय में 2 साल का अनुभव भी मांगा गया है।
आवेदन कहां करें?
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbank.bank.in पर Recruitment सेक्शन में जाना होगा।
यहां Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
अब आप आईबीपीएस की वेबसाइट पर री डायरेक्ट हो जाएंगे।
इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड क्रिएट करें।
इसकी मदद से लॉगइन करें और फॉर्म को धीरे-धीरे भरना शुरू करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड वाले सेक्शन में फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान, हैंड रिटन डेक्लेरेशन जैसे डॉक्यूमेंट्स सही साइज में स्कैन करके अपलोड कर दें।
अब पोस्ट के मुताबिक एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क?
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी (दिव्यांगजन)/महिला उम्मीदवारों को 175/- रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। इसके अलावा अन्य कैटेगिरी के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है।



