गुवाहाटी में अभिषेक-सूर्या का आया तूफान, 10 ओवर में न्यूजीलैंड का काम तमाम

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-न्यूजीलैंड के बीच रविवार को 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 10 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली. ये मैच गुवाहाटी के बारासापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. न्यूजीलैंड ने 154 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे भारत ने 10 ओवर में ही चेज कर लिया. पहले दो टी20 मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी.
20 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद लौटे विस्फोटक अभिषेक
अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के 154 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में हासिल करक धमाकेदार जीत दर्ज की है. अभिषेक ने 20 गेंद में 68 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 7 चौके और पांच छक्के शामिल थे जबकि कप्तान ने 26 गेंद में 57 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा ईशान ने 13 गेदों में 28 रनों की पारी खेली. खास बात ये है कि भारत ने पारी की पहेली ही गेंद पर संजु सैमसन को विकेट खो दिया था.
इससे पहले भारत ने गुवाहाटी के बारसापरा क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिसको रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह ने सही साबित कर दिखाया. बिश्नोई ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए. इस शानदार गेंदबाजी की वजह से बुमराह को प्लेयर ऑफ दि मैच दिया गया.
न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी. कीवी बल्लेबाज शुरू से ही काफी दबाव में रही. सिर्फ ग्लेन फिलिप्स (48) और मार्क चैपमैन (32) ने अच्छी बल्लेबाजी की. आखिर में मिशेल ने 27 रनों की पारी खली, जिससे वो अपनी टीम को 153 तक पहुंचने में सफल हो पाए. बिश्नोई और बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या ने दो विकेट निकाले और हर्षित राणा को एक मिला. सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को खेला जाएगा.
प्लेइंग-11 में बदलाव
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग-11 में दो बड़े बदलाव किए है. जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है जबकि अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. काइल जैमिसन को टीम शामिल किया गया है जबकि जैकरी फाउल्क्स को बाहर कर दिया गया है. जिन्होंने पिछले मैच में 3 ओवर में 67 रन लुटा दिए थे.
भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, क्योंकि उन्होंने पिछले दोनों मैच में शानदार जीत दर्ज की है. नागपुर में खेले गए पहले मैच में 48 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि रायपुर में खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी.



