अखिलेश यादव की बिजली में करंट नहीं : सीएम योगी

लखनऊ। अखिलेश यादव की बिजली में करंट नहीं है। यह बातें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही है। पांच राज्यों में चुनाव प्रचार गरमी पकड़ चुका है। वार-पलटवार और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। सत्ता में वापसी के प्रति आश्वस्त योगी ने कहा, भाजपा कभी विपक्ष के मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। अखिलेश की राज्यकर्मियों की पुरानी पेंशन बहाली और मुफ्त बिजली की घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा, सपा और सत्य नदी के दो किनारे हैं, जो कभी मिल नहीं सकते।
https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी के अंदर सुरक्षा, समृद्धि व सुशासन का जो मॉडल दिया है वह प्रत्येक व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ता है। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मंत्र को यूपी के प्रत्येक व्यक्ति ने स्वीकार किया है, जिसका लाभ भाजपा को इस चुनाव में मिलने जा रहा है। न्यू पेंशन स्कीम मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए 2004 में लागू की थी। 2007 तक मुलायम मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कर्मचारियों के लिए कुछ नहीं किया। 2012 से 2017 तक अखिलेश खुद सीएम थे, तब भी उन्होंने कुछ नहीं किया। नई पेंशन में 10 प्रतिशत सरकार व 10 प्रतिशत कर्मचारी का अंशदान होता था।