किसके हाथ लगने वाली है बिग बॉस 15 की ट्रॉफी?

नई दिल्ली। किसके हाथ लगने वाली है बिग बॉस 15 की ट्रॉफी? अक्टूबर से एंटरटेन करने के बाद रिएलिटी शो ‘बिग बॉस का 15वां’ सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। शनिवार को इस शो के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो गई थी। फिनाले में बिग बॉस के सभी सीजन के विजेताओं, सीजन 15 के सदस्यों और फाइनलिस्ट के परिवार को आमंत्रित किया गया है। अंत में शो के होस्ट सलमान खान विजेता के नाम की घोषणा करेंगे। रविवार को यह शो 8-9 बजे प्रसारित होगा और 10.30 से 12.00 बजे तक चलेगा।
शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ने शो की शुरुआत से ही बेहतरीन खेल खेला है। दोनों शुरुआत से ही मजबूत दावेदार के रूप में ऊभर कर सामने आईं हैं। जब दोनों आमने-सामने हुईं, तब भी इन्होंने अपना दर्शकों के सामने बड़ी मजबूती के साथ अपना पक्ष रखा। तेजस्वी इसलिए मजबूत दावेदार हैं क्योंकि घर के बाहर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है, वह हमेशा टास्क के प्रति ईमानदार रही हैं और प्यार-दोस्ती के प्रति वफादार भी रहीं हैं। वहीं शमिता शेट्टी इसलिए ट्रॉफी की हकदार हैं क्योंकि उन्होंने पूरे सीजन में दोस्ती निभाई, उनकी ईमानदारी और विचारों की स्पष्टता दर्शकों को खूब भाई और उन्होंने हमेशा सही बात के लिए स्टैंड लिया है।