देहरादून। 60 लाख रोजगार की बात सिर्फ चुनावी झुनझुना है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि वर्तमान में देश में 4.27 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। 60 लाख से अधिक एमएसएमई इस समय बंद हो चुके हैं। 84 प्रतिशत परिवारों की आय कम हो गयी है। प्रति व्यक्ति आय पिछले वर्ष 108,645 रुपये की तुलना में 107,845 रुपये रह गयी है। 4.60 लाख लोग गरीबी में धकेले जा चुके हैं। मुद्रा स्फिति दर 12 साल के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है।
मंगलवार को राजीव भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में गौरव वल्लभ ने कहा कि उत्तराखंड के लाखों बेरोजगारों को इस बजट से क्या मिला? उसका उत्तर सिर्फ और सिर्फ ‘नही’ में आता है। पीएलआई स्कीम के तहत 60 लाख नये रोजगार के सृजन सिर्फ झुनझुना मात्र है। मुख्य सवाल यह है कि 7 वर्ष पूर्व मेक इन इंडिया स्कीम के तहत कितने लोगों को अब तक रोजगार मिला? क्या इस बजट ने मध्यम आय वर्ग के लोगो को टैक्स में कुछ फायदा दिया? इसका उत्तर भी ना ही है। क्या किसानों को इस बजट में कुछ मिला है? इसका उत्तर भी ‘नही’ ही है। खेती पर बजट जो 2021-22 में जीडीपी का 4.3 प्रतिशत था उसे कम करकर 2022-23 में 3.84 प्रतिशत कर दिया गया।