हैवानियत: एक आंख निकाली, दूसरी में कील ठोंकी

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सरसौल में नौ साल के बच्चे की एक बच्चे की आंख निकाली और दूसरी में कील ठोंक दी, ऐसी नृशंस हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ऐसी बर्बरता कि कलेजा कांप उठा। आंख में कील ठोककर हत्या के बाद निर्वस्त्र शव को खेतों में फेंक दिया। दरअसल, नर्वल के बेहटा सकट गांव में सोमवार से लापता 9 वर्षीय छात्र की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसकी एक आंख निकाली और दूसरी पर कील ठोक दी।
गांव के बाहर एक खेत में उसका बच्चे का शव नग्न अवस्था में मिला। छात्र के साथ कुकर्म करने की भी आशंका है। पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाईं हैं। 9 वर्षीय अखिलेश सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर के बाहर खेल के दौरान लापता हो गया। परिजनों के पुलिस को सूचित करने के बावजूद पुलिस ने मदद की बजाय उन्हें टरका दिया।
आंख में ठोंकी थी कील और पुतली थी बाहर
मासूम के शरीर पर चोटों व पीठ पर घसीटने के निशान थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बाईं आंख पर किसी भारी चीज से प्रहार किया गया था। आंख बाहर थी और खून से भरी थी। आंख में लोहे की कील भी घुसी थी। मासूम की गर्दन पर जूते के निशान भी थे। पुलिस व फोरेंसिक की प्राथमिक जांच में कुकर्म के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।